पत्थर चिप्स व बालू लदे सात ट्रैक्टर जब्त
पत्थर चिप्स व बालू लदे सात ट्रैक्टर जब्त
दुमका. उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे के निर्देशानुसार डीएमओ आनंद कुमार ने अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है. डीएमओ आनंद कुमार के निर्देश पर खान निरीक्षक गौरव कुमार एवं ब्रह्मदेव यादव द्वारा दुमका के हरिपूर व रिंग रोड़ में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम को लेकर छापेमारी की गयी. मंगलवार की शाम रिंग रोड से अवैध पत्थर चिप्स ले जाते तीन व वहीं बुधवार को हरिपुर में अवैध बालू ले जाते चार ट्रैक्टरों को खान निरीक्षक गौरव कुमार ने जब्त कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. इस कार्रवाई में 1610 सीएफटी पत्थर चिप्स व 400 सीएफटी बालू जब्त किया गया. डीएमओ आनंद कुमार ने बताया कि वाहनों की जांच की जा रही है. जब्त सात वाहनों में तीन वाहन बिना निबंधन के पाये गये. डीएमओ आनंद कुमार ने कहा है कि जिले में किसी भी कीमत पर अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन नहीं होने दिया जाएगा. कहा कि उपायुक्त के निर्देश के आलोक में छापेमारी व लगातार जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है