22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ निकालें ताजिया जुलूस : सीओ

मुहर्रम का पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए रविवार को नगर थाना परिसर में नगर, मुफस्सिल और विश्वविद्यालय ओपी के संयुक्त तत्वावधान में शांति समिति की बैठक हुई.

दुमका नगर. मुहर्रम का पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए रविवार को नगर थाना परिसर में नगर, मुफस्सिल और विश्वविद्यालय ओपी के संयुक्त तत्वावधान में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता अंचलाधिकारी अमर कुमार और सदर एसडीपीओ विजय कुमार महतो ने की. अंचलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित लोगों से शांतिपूर्ण ढंग और आपसी भाईचारे के साथ मुहर्रम मनाने की अपील की. उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा निर्धारित रूट से ही ताजिया लेकर जाय. ताकि किसी को आने जाने में परेशानी न हो. डीजे पर प्रतिबंध रहेगा. अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की. किसी तरह की कोई सूचना मिले पर इसकी सूचना जल्द से जल्द पुलिस को दें. एसडीपीओ विजय कुमार महतो ने बताया सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. बैठक में बीडीओ उमेश मंडल, मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर नीतीश कुमार, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा, विश्वविद्यालय ओपी प्रभारी अनुज कुमार के साथ समिति के सदस्य मो शरीफ, मो सिराजुद्दीन अंसारी, संदीप कुमार जय, नागेंद्र मंडल, प्रदीप्तो मुखर्जी, प्रेम केशरी, राधेश्याम वर्मा, मुस्ताक अली उर्फ खोकन दा, भाष्कर अजीत सिंह, मो सारिक, संजीव कुमार, कौशलेंद्र कुमार, मो परवेज अली, राजेन्द्र शर्मा, जेइ रंजीत कुमार, नगर थाना एसआइ जमादार मुंडा, मुफस्सिल थाना के एएसआई मंगल उरांव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें