साल भर बाद कदमा में एसएचसी निर्माण कार्य के लिए हुई पहल

मोहुलबोना पंचायत के कदमा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण को लेकर एक साल बाद पहल शुरू हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 10:54 PM
an image

रानीश्वर. मोहुलबोना पंचायत के कदमा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण को लेकर एक साल बाद पहल शुरू हुई है. कदमा स्कूल के समीप भवन निर्माण हेतु झाड़ी सफाई कर ईंट गिरायी जा चुकी है. कदमा में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति एक साल पहले एनआरईपी विभाग से दी गयी है. कदमा के साथ पारपलसा, सादीपुर, तरणी, पुतका, बेलवुनी में भी भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गयी थी. उसके बाद पारपलसा व सादीपुर में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद विभाग को हैंडओवर भी किया गया है. वहीं तरणी व पुतका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. जबकि बेलवुनी में कार्य प्रगति पर है. जानकारी के अनुसार कदमा में पुराना स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन जर्जर हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रतिवेदन के आधार पर एनआरईपी की ओर से भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति दिये जाने के एक साल बाद अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. जानकारी के अनुसार मोहुलबोना गांव के कुछ लोग गांव में ही भवन निर्माण कराने की मांग कर रहे थे. जबकि भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति कदमा में दी गयी है. पुराना स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन कदमा में ही है. कदमा प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के पोषक क्षेत्र में मोहुलबोना गांव भी नहीं आता है. ग्रामीणों ने बताया कि कदमा में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण कार्य एक साल पहले शुरू कराये जाने से अब तक भवन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद हैंडओवर भी हो जाता. दो मंजिला भवन निर्माण होने पर स्वास्थ्य केंद्र संचालन के साथ साथ स्वास्थ्य कर्मियों को आवास भी उपलब्ध हो जाएगा. रानीश्वर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नदियानंद मंडल ने बताया कि कदमा में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण में बेवजह एक साल बीत गया. कुछ लोगों द्वारा अड़चनें लगाये जाने से निर्माण कार्य विलंब से शुरू हुआ. संवेदक के द्वारा निर्माण स्थल की साफ सफाई कर ईंट गिरायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version