Shikaripara Vidhan Sabha Result 2024: आलोक कुमार सोरेन ने बीजेपी के परितोष सोरेन को पछाड़ा

Shikaripara Chunav Result 2024: शिकारीपाड़ा (एसटी) विधानसभा क्षेत्र झारखंड के दुमका जिले में स्थित है. यह क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. शिकारीपाड़ा को झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक प्रमुख गढ़ माना जाता है। आइए जानें इस साल किसके सिर चढ़ेगा जीत का ताज.

By Shaurya Punj | November 23, 2024 11:07 AM

Shikaripara Assembly Election Result 2024: झारखंड के 81 विधानसभा क्षेत्रों में एक अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित शिकारीपाड़ा सीट को जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) का अभेद्य गढ़ माना जाता है. इस गढ़ को भेदने के लिए पिछले चार दशकों में कांग्रेस, भाजपा, जेवीएम, जेडीयू और लोजपा के कई अनुभवी नेता मैदान में आए और कठिन परिश्रम किया.

झामुमो के नलिन सोरेन ने लगातार 7 बार जीता शिकारीपाड़ा

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में दलित समुदाय के नेता की पहचान रखने वाले नलिन सोरेन की किसानों और मजदूर वर्ग के मतदाताओं में अच्छी पैठ है. नलिन सोरेन ने शिकारीपाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से वर्ष 1990, 1995, 2000, 2005, 2009, 2014 और 2019 के चुनावों में जीत दर्ज की.

ये उम्मीदवार हैं मैदान में

कैंडिडेट पार्टी
आलोक कुमार सोरेन जेएमएम
परितोष सोरेन बीजेपी
सिमन मुर्मू आईइनएसएएफ

Next Article

Exit mobile version