सबसे पहले शिकारीपाड़ा व सबसे देर से जरमुंडी का आयेगा परिणाम
दुमका जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना के लिए यहां विशेष रूप से अलग-अलग वज्रगृहों के पास कक्ष तैयार किए गए हैं.
संवाददाता, दुमका
दुमका जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना के लिए यहां विशेष रूप से अलग-अलग वज्रगृहों के पास कक्ष तैयार किए गए हैं. चारों विधानसभा क्षेत्र शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा, और जरमुंडी के लिए व्यवस्थित ढंग से मतगणना प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. हर विधानसभा क्षेत्र में 14-14 टेबल लगाये गये हैं, जहां प्रत्येक टेबल पर तीन कर्मियों की तैनाती होगी. ये कर्मी इवीएम में दर्ज मतों को व्यवस्थित रूप से गिनेंगे और रिकॉर्ड करेंगे.– शिकारीपाड़ा में कुल 19 राउंड में मतगणना पूरी होगी. – दुमका में यह प्रक्रिया 21 राउंड तक चलेगी. – जामा में 20 राउंड में और जरमुंडी में सबसे अधिक 22 राउंड की मतगणना होगी.
जामा में कुल 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिसके लिए दो बैलेट यूनिट का उपयोग हुआ है. इसमें 18 प्रत्याशियों के साथ-साथ “नोटा ” विकल्प के लिए पड़े वोट भी शामिल हैं. जरमुंडी में 17 प्रत्याशियों और नोटा सहित कुल 18 विकल्पों के वोट गिने जायेंगे. चूंकि जामा और जरमुंडी में प्रत्याशियों की संख्या अधिक है, यहां के परिणाम आने में शिकारीपाड़ा और दुमका की तुलना में अधिक समय लगेगा. शिकारीपाड़ा और दुमका में अपेक्षाकृत तेजी से मतगणना पूरी होगी. जामा में 20 राउंड और जरमुंडी में 22 राउंड की लंबी प्रक्रिया के कारण यहां के नतीजों में देरी हो सकती है. दुमका जिले में मतगणना की प्रक्रिया बेहद सुनियोजित और व्यवस्थित ढंग से की जाएगी. हर बूथ और विधानसभा क्षेत्र के लिए पूर्ण तैयारी कर ली गई है. अब सभी की नजरें अंतिम परिणामों पर टिकी हैं.विधानसभा क्षेत्र-कुल बूथ-कुल टेबल-राउंड
07 शिकारीपाड़ा-261-14-21 राउंड10 दुमका-286-14-19 राउंड
11 जामा-270-14-20 राउंड12 जरमुंडी-300-14-22 राउंड
==================शिकारीपाड़ा विस में पहले काठीकुंड, दुमका में शहरी व जामा विस में रामगढ़ के खुलेंगे इवीएम
संवाददाता, दुमका विधानसभा चुनावों के मतगणना चरण में हर टेबल पर मतों की गिनती की जायेगी. मतगणना की प्रक्रिया जहां नतीजों की स्पष्ट तस्वीर पेश करेगी, वहीं क्षेत्रीय रुझान राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित करने में निर्णायक होंगे.शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र:
शिकारीपाड़ा क्षेत्र की मतगणना 14-14 टेबलों पर होगी. मतगणना का पहला संकेत काठीकुंड के 61 बूथों से मिलेगा. चौथे राउंड तक सिर्फ काठीकुंड के मतों की गिनती होगी. पांचवें राउंड में पांच टेबल पर काठीकुंड और शेष नौ टेबल पर शिकारीपाड़ा के वोट गिने जाएंगे. अंतिम चरण में 18वें राउंड तक शिकारीपाड़ा और रानीश्वर प्रखंड के मतों की गिनती पूरी होगी. 19वें और अंतिम राउंड में केवल नौ टेबलों पर गिनती होगी.
दुमका विधानसभा क्षेत्र:
दुमका विधानसभा की गिनती भी चरणबद्ध तरीके से होगी. 286 बूथों में से पहले 185 बूथ, जो दुमका प्रखंड के हैं, प्राथमिकता में होंगे. पहले तीन राउंड में शहरी क्षेत्र के 1 से 45 नंबर बूथों के रुझान स्पष्ट हो जायेंगे. 14वें राउंड तक दुमका और मसलिया प्रखंडों के मतों की गिनती होगी. इसके बाद मसलिया प्रखंड के बूथों के रुझान आने शुरू होंगे.
जामा विधानसभा क्षेत्र:
जामा विधानसभा की गिनती का प्राथमिक चरण रामगढ़ प्रखंड से शुरू होगा. 11 राउंड तक रामगढ़ प्रखंड के 154 बूथों की गिनती होगी. इसके बाद जामा प्रखंड के 116 बूथों के मतों की गिनती बारी-बारी से होगी.जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र:
जरमुंडी विधानसभा में चरणबद्ध तरीके से अलग-अलग प्रखंडों के मतों की गिनती होगी. 11 राउंड तक जरमुंडी प्रखंड के बूथों की गिनती होगी. 17-18वें राउंड में सारवां प्रखंड के मत गिने जाएंगे. अंतिम चरण में सोनारायठाढ़ी प्रखंड के 56 बूथों की गिनती होगी.==================
काउंटिंग एजेंट को डीएफएमडी से होकर गुजरना होगा, नहीं ले जा सकेंगे पान-पुड़िया या प्रतिबंधित सामग्रीदुमका. चारों विधानसभा क्षेत्र के मतगणना एजेंट के लिए अलग-अलग रंग के प्रवेश पत्र निर्गत किये गये हैं. सहायक निर्वाची पदाधिकारी, वज्रगृह के प्रभारी पदाधिकारी, शेष पदाधिकारियों एवं मीडिया कर्मियों के लिए भी पास निर्गत किये गये हैं. मतगणना कक्ष तक थ्री लेयर सिक्युरिटी रहेगी. ऐसे में मतगणना एजेंट को मतगणना शुरू होने से पहले पहुंचना होगा. उन्हें डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा. पान, पुड़िया, तंबाकू, मोबाइल जैसी चीजे लेकर वे अंदर नहीं जा सकेंगे. इन सारी चीजों को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने जगह-जगह तैनात पुलिस पदाधिकारियों को उनके दायित्व की जानकारी दी. इसके अलावाा चुनाव परिणाम के उपरांत विजय जुलूस आदि के दौरान ट्रैफिक नियंत्रण व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी निदेश दिये गये. मौके पर डीटीओ, डीएसपी मुख्यालय इकुड डुंगडुंग, प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार , पुलिस इंस्पेक्टर अमित लकड़ा आदि मौजूद थे.
===================डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है