भैरव दत्ता उपाध्यक्ष, निशित वरण सचिव, चंदन भुवानियां कोषाध्यक्ष बने संवाददाता, दुमका झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लंबे समय से पार्टी के संगठन में मजबूती से काम करने वाले और निवर्तमान जिला सचिव शिव कुमार बास्की को नया जिलाध्यक्ष बनाया है. लगभग पांच साल चार माह के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दुमका जैसे अपने गढ़ मानेजाने वाले जिले में जिला कमेटी की घोषणा की है. पार्टी को जिले में अपना जिला अध्यक्ष मिला है. पिछले विधानसभा चुनाव 2019, उपचुनाव 2020 और फिर इस साल 2024 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव को भी पार्टी ने बगैर किसी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में ही लड़ा था. हालांकि इस अवधि में शिव कुमार बास्की जैसे मजबूत संगठनकर्ता पार्टी के कार्यक्रमों को नेतृत्व प्रदान करते रहे थे. वे जिला परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं. एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में 1987 में झारखंड आंदोलन से जुड़े शिव कुमार बास्की झामुमो में निश्चितपुर के पंचायत अध्यक्ष रहे. केंद्रीय कार्यसमिति में भी वे लगभग दो दशक से हैं. जब हेमंत सोरेन दुमका से चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बने थे, तब वे उनके विधायक प्रतिनिधि भी थे. 3 सितंबर 2019 को जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह ने छोड़ा था पद पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने 3 सितंबर 2019 को अपने शारीरिक अस्वस्थता की वजह से पद छोड़ दिया था. पार्टी ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया था. तब से अब तक पार्टी ने जिले में अपना जिलाध्यक्ष नहीं चुना, जबकि हर जिले में इस अवधि में संगठन के नेतृत्वकर्ता बदलते रहे. शिव कुमार बास्की को जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी के तमाम नेताओं-कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है. जिलाध्यक्ष श्री बास्की के अलावा पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने उपाध्यक्ष पद पर भैरव दत्ता, सचिव के लिए निशित वरण गोलदार, कोषाध्यक्ष पद पर चंदन भुवानिया और जिला प्रवक्ता के पद पर अब्दुस सलाम अंसारी के नाम की घोषणा की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है