बासुकिनाथ. बासुकिनाथ सेवा मंडल लिलुआ हावड़ा द्वारा आयोजित बासुकिनाथ में नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा छठे दिन बनारस से आए कथा व्यास भागवतहंस डॉ विनोद त्रिपाठी के द्वारा शिव महापुराण का वाचन किया जा रहा है. कथा व्यास ने कहा कि कि सत्कर्म करने के साथ-साथ मानव को अपने मोक्ष की तैयारी भी इसी जीवन में करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महापुराण कल्प वृक्ष के समान है, जो इसे जिस कामना के साथ सुनता, वह कामना पूरी होती है. शिव जब अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं तो वह उसे सब कुछ प्रदान कर देते हैं. उन्हें प्रसन्न करने के लिए किसी बड़े प्रयास की जरूरत नहीं है. आरती के बाद सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में बासुकिनाथ सेवा मंडल लिलुआ हावड़ा के सदस्य सत्यनारायण गुप्ता, विष्णु गुप्ता, गोपाल धानुका, अखिलेश्वर सिंह, अक्षय कुमार, मोहित कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है