Loading election data...

मनरेगा की बैठक में अनुपस्थित जेइ व चार रोजगार सेवक को शो-कॉज

मसलिया प्रखंड के विकास भवन सभागार में मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक हुई. अनुपस्थित पाए जाने पर बीडीओ ने एक जेइ एवं चार रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण पूछा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 7:24 PM
an image

मसलिया. प्रखंड के विकास भवन सभागार में मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक हुई. इसमें अनुपस्थित पाए जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मो अजफर हसनैन ने एक जेइ एवं चार रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण पूछा है. बताया जा रहा है कि बैठक पूर्व निर्धारित थी. इसमें संचालित योजनाओं की पंचायतवार समीक्षा हुई. बैठक में जेई राकेश टुडू एवं रोजगार सेवक नयाडीह सचीदुलाल पंडित, रोजगार सेवक गोलबंधा के परमानंद मंडल, सुग्गापहाड़ी के सुशील मंडल एवं बास्कीडीह पंचायत के रोजगार सेवक मीणा लाल हांसदा नहीं शामिल हुए, जिससे उनके क्षेत्र की याेजनाओं की समीक्षा नहीं की जा सकी. मामले को गंभीरता से लेते हुए इन सभी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. बीडीओ मो हसनैन ने बताया कि बैठक में चार-चार रोजगार सेवक एवं एक जेई के अनुपस्थित रहने से उन पंचायतों की विकास योजनाओं की समीक्षा सही तरीके से नहीं हो पायी. बैठक में बिरसा सिंचाई कूप, आम बागवानी, आवास सहित कई विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. साथ ही पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को अपूर्ण योजना पूर्ण कराने सहित कई आवश्यक निर्देश दिया गया. मौके पर बीपीओ संजीव प्रसाद, जेई सिद्धार्थ शंकर, मानस मंडल, जब्बार अंसारी, मुराद आलम, तंजीम आलम, प्रमोद कुमारज़, अल्फोन्स मुर्मू, रोजगार सेवक सुनील मरांडी, मनोज दास, राजकुमार साह, नित्यानंद पंडित, श्रीकांत यादव सहित कई रोजगार सेवक व पंचायत सचिव मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version