Shravani Mela 2020 : कोरोना के साये में पवित्र सावन सोमवार से, देवघर की सीमा सील, बाबा का करें ऑनलाइन दर्शन
Shravani Mela 2020 : कोरोना संक्रमण के साये में पवित्र सावन महीने की शुरुआत सोमवार (6 जुलाई, 2020) से हो रही है. ज्योर्तिलिंग बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने पर इस बार रोक है. साथ ही कांवरियों के देवघर आने पर भी रोक लगा दी गयी है. देवघर और दुमका की सीमाएं सील कर दी गयी है. इतिहास में पहली बार देवघर में बोलबम का मंत्र नहीं गुंजेगा. ऐसे में प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पूजा की व्यवस्था की है. सावन में रोजाना सुबह 4.45 और संध्या 7.30 बजे श्रद्धालुओं को बाबा बैद्यनाथ ऑनलाइन वर्चुअल दर्शन देंगे.
Shravani Mela 2020 : देवघर : कोरोना संक्रमण के साये में पवित्र सावन महीने की शुरुआत सोमवार (6 जुलाई, 2020) से हो रही है. ज्योर्तिलिंग बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने पर इस बार रोक है. साथ ही कांवरियों के देवघर आने पर भी रोक लगा दी गयी है. देवघर और दुमका की सीमाएं सील कर दी गयी है. इतिहास में पहली बार देवघर में बोलबम का मंत्र नहीं गुंजेगा. ऐसे में प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पूजा की व्यवस्था की है. सावन में रोजाना सुबह 4.45 और संध्या 7.30 बजे श्रद्धालुओं को बाबा बैद्यनाथ ऑनलाइन वर्चुअल दर्शन देंगे.
ऐसे मिलेगा ऑनलाइन दर्शन
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए झारखंड सरकार ने अपने वेबसाइट jhargov.tv के साथ-साथ देवघर प्रशासन के फेसबुक पेज और जिला प्रशासन के वेबसाइट deoghar.nic.in पर ऑनलाइन बाबा का दर्शन श्रद्धालु कर सकते हैं. इसके अलावे दूरदर्शन सहित कई निजी चैनलों के माध्यम से भी बाबा बैद्यनाथ के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गयी है.
ऑनलाइन दर्शन की होगी सुदृढ़ व्यवस्था
डीसी नैंसी सहाय ने समाहरणालय सभागार में बैठक के बाद जानकारी दी कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड उच्च न्यायालय और राज्य सरकार के निर्देशानुसार श्रावणी मेले के आयोजन को इस वर्ष स्थगित रखा गया है. ऐसे में शिव भक्तों की आस्था व सुविधा को देखते हुए श्रावण माह में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए ऑनलाइन वर्चुअल दर्शन कराया जायेगा. उन्होंने इस बैठक में ऑनलाइन दर्शन एवं विधि-व्यवस्था को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
सुबह और संध्या 45-45 मिनट होगा लाइव प्रसारण
डीसी ने बैठक में पुरोहितों की राय लेने के बाद कहा कि पूरे सावन महीने में रोजाना सुबह 45 मिनट और संध्या के समय 45 मिनट बाबा बैद्यनाथ का लोग दर्शन कर पायेंगे. सुबह पूजा और शाम को बाबा का भव्य शृंगार का वर्चुअल दर्शन अॉनलाइन होगा. उन्होंने कहा कि बाबा मंदिर में पूजा- पाठ के निर्धारित समय और बाबाधाम में इस वर्ष श्रावणी मेला को स्थगित रखने से संबंधी सूचना का प्रचार- प्रसार वृहत पैमाने पर किया जाये, ताकि बाहर से आनेवाले लोगों को सही जानकारी मिल सके और वे घर बैठे निर्धारित समय पर टीवी या सोशल साइट पर बाबा दर्शन कर सकें.
Also Read: Sawan 2020 : कोरोना संक्रमण के कारण बड़कागांव के बुढ़वा महादेव में नहीं लगेगा मेला, 600 साल का टूटा रिकॉर्ड
डीसी की अपील : इस वर्ष अपने- अपने घरों को ही बनायें मन का देवघर
डीसी नैंसी सहाय ने तमाम शिवभक्तों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि श्रद्धालु इस बार बाबाधाम नहीं आयें. वे अपने घरों को ही मन का देवघर बनायें और शिव की आराधना करें. सभी श्रद्धालुओं और खास कर डाक बम से आग्रह है कि वो कोरोना संक्रमण काल में बाबाधाम नहीं आकर प्रशासन को सहयोग करें. जो जहां हैं वहीं से इस बार सावन माह में शिव की आराधना करें.
उन्होंने कहा कि सोमवार से सावन माह शुरू हो रहा है, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण इस साल सावन में बाबा बैद्यनाथ मंदिर बंद रखा गया है. श्रावणी मेला भी इस साल स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में सुबह और शाम की पूजा को छोड़ कर दिनभर मंदिर बंद रहेगा.
बाहर के भक्तों को रोकने के लिए रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था : एसपी
एसपी पीयूष पांडेय ने देवघर कॉलेज परिसर में पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल देवघर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बहाल की जा रही है. 7 अस्थायी टीओपी के साथ 3 स्थायी टोओपी तथा 7 जगहों को सीलबंद किया गया है. पुलिस कर्मियों से कहा गया कि किसी भी हाल में देवघर में बिहार, ओड़िशा, बंगाल या बाहर से आने वाले किसी भी श्रद्धालु से भरे बस या वाहन को शहर में प्रवेश नहीं देना है.
उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखना है कि कहीं बस की जगह श्रद्धालु ट्रक पर सवार होकर न पहुंच जायें. इससे समस्या उत्पन्न हो सकती है. उन सभी को समझा-बुझाकर वापस भेजना है. यह ध्यान रहे कि किसी भी हाल में उनके साथ दुर्व्यवहार नहीं हो. इसके लिए जरूरी है कि आप सभी अनुशासन में और वर्दी में डयूटी में तैनात रहे. शहर के प्रवेश वाले इलाकों में भी चेकिंग की व्यवस्था की गयी है. मौके पर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव, सीसीआर डीएसपी मधु कच्छप व सारठ एसडीपीओ व सार्जेंट मेजर आदि उपस्थित थे.
बतातें चलें कि देवघर में सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए देवघर प्रशासन की मांग पर 1000 से अधिक की संख्या में राज्य भर के जिलों से पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी देवघर पहुंचे हैं.
Posted By : Samir ranjan.