Shravani Mela 2023: विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2023 के सफल संचालन को लेकर दुमका के बासुकीनाथ में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रविवार को डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी अंबर लकड़ा, एसडीओ कौशल कुमार ने अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग किया. इस दौरान कांवरियों के बाबा भोलेनाथ पर सुगम तरीके से जलाभिषेक को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिये.
करोड़ों लोगों की आस्था के साथ जुड़ी है श्रावणी मेला
नंदी चौक के समीप मुख्य सूचना शिविर के मयूराक्षी कला मंच में आयोजित कार्यक्रम में डीसी ने कहा कि श्रावणी मेला करोड़ों लोगों की आस्था के साथ जुड़ी हुई है. पूरे विश्व के आकर्षण का केंद्र है. इसकी ताकत हमें ज्यादा ऊर्जा देती है. मेले में श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा मिले इसकी सुनिश्चितता करनी है. कहा कि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो उसका पूरा ख्याल रखने का निर्देश दिया. विनम्रता के उच्चतम स्तर का पालन करने की जरूरत है.
सबसे बड़ी शक्ति है आस्था
उन्होंने कहा कि आस्था सबसे बड़ी शक्ति है. श्रावणी मेला के सफल संचालन को लेकर कहा कि लोगों की सहभागिता से ही मेले का सफल संचालन संभव है. श्रावणी मेले में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी विनम्रता एवं सेवा भावना से ड्यूटी करें. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार मेले का आधिकारिक स्वरूप बढ़ा हुआ है, सेवा भावना से मेले में सजगता से कार्य करने की जरूरत है. मेले में आपसी तालमेल का बड़ा महत्व है तभी राज्य की छवि निखरेगी. एसडीओ ने संपूर्ण मेला क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में विस्तार से सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को जानकारी दी.
Also Read: Shravani Mela 2023: कांवरियों के स्वागत को तैयार बाबानगरी,तीन जुलाई को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख करेंगे उद्घाटनवीआईपी पूजा नहीं होगा
श्रावणी मेला में दो महीना वीआईपी पूजा पर रोक रहेगा. किसी भी वीआईपी को शीघ्रदर्शन का टोकन कटाकर ही सुलभ दर्शन पूजन कर सकेंगे. घुसपैठ वाली जगहों पर मुर्गा जाली लगाया गया है. सहयोगात्मक भूमिका में सभी अधिकारियों पुलिस अधिकारियों को रहने का निर्देश दिया गया है. किसी भी तरह की अफवाह से बचने की बात कही गई. सोमवार एवं मंगलवार को अरघा सिस्टम से कांवरिया जलार्पण करेंगे. डीसी ने बताया कि मंदिर में लगातार बढ़ रहे भीड़ को देखते हुए अरघा सिस्टम लगाया गया है.
लापरवाह अधिकारी एवं कर्मी नपेंगे
वहीं, एसपी अंबर लकड़ा ने मेले में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कानूनी कार्यवाही करने की बात कही. साथ ही कहा कि बिना सूचना के कोई भी अधिकारी अपने प्वाइंट को नहीं छोड़ेंगे. सभी पुलिस अधिकारियों को यूनिफॉर्म में ही रहने का सख्त निर्देश दिया गया. मेला क्षेत्र में 12 ओपी बनाया गया है. जिसमें पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं बिजली पानी साफ-सफाई आदि के कर्मी भी रहेंगे, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत समस्याओं का निदान कराया जा सके. साफ-सफाई की व्यवस्था रहे. डीसी ने संपूर्ण मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात कही. इस संबंध में मंदिर प्रभारी सह नपं प्रशासक को विशेष ध्यान देने की बात कही. कहा कि सफाई से बेहतर संदेश जाता है. कूड़े कचरे के ढेर को मेला क्षेत्र से बाहर डंपिंग करने की बात कही.
व्हाट्सएप ग्रुप से मेले पर रहेगी अधिकारी की नजर
श्रावणी मेले के सफल संचालन को लेकर सभी वरीय दंडाधिकारी व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहेंगे. अधिकारी श्रावणी मेले पर व्हाट्सएप की मदद से नजर रखेंगे. डीसी ने कहा कि मेला से संबंधित सूचना एक दूसरे को प्रेषित करें. कांवरियों के साथ मधुर व्यवहार रखें एवं मदद करने का संकल्प लें. सभी पॉइंट पर साइनेज लगाया जा रहा है, ताकि कांवरियों को कोई दिक्कत ना हो. सभी दुर्घटना वाले जॉन में रेडियम का लाइट लगाया गया है ताकि दुर्घटना की संभावना कम हो सके. देवघर दुमका मुख्य मार्ग भारी वाहन का आवागमन पूरे रोक रहेगा भारी वाहन की माहरे में ही मोड़ दिया जाएगा. मौके पर अन्य अधिकारी आदि उपस्थित थे.
Also Read: झारखंड : 350 किमी पैदल चलकर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करेंगे तोपचांची के संतोष सिंह और महेंद्र विश्वकर्मा