23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने फौजदारी बाबा के दरबार में लगायी हाजिरी, बोले-पीएम नरेंद्र मोदी ने किया चुनावी वादा पूरा

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने दुमका में फौजदारी बाबा के दरबार में हाजिरी लगायी. पुरोहितों ने विधिवत पूजा करायी. राज्यपाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने रत्नभंडार का खजाना खोलवाकर चुनावी वादा पूरा किया.

बासुकिनाथ (दुमका), आनंद जायसवाल/आदित्य पत्रलेख: ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि दिन गुरुवार को झारखंड के दुमका जिले के बासुकिनाथ धाम पहुंचे. राज्यपाल एवं उनके परिजनों ने कड़ी सुरक्षा के बीच फौजदारी बाबा की विधिवत पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर मंदिर परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. मंदिर में जब तक राज्यपाल और उनके परिजनों ने बाबा की पूजा-अर्चना व रुद्राभिषेक किया, तब तक आम श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश और पूजा-अर्चना पर सुरक्षा कारणों से रोक लगी रही. राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी वादा पूरा किया. उन्होंने ओडिशा के रत्नभंडार का खजाना खोलवाया.

राज्यपाल रघुवर दास ने की फौजदारी बाबा की विधिवत पूजा

राज्यपाल रघुवर दास और उनके परिजनों को पूजा-अर्चना कराने के लिए दयानंद झा, सोहन झा, सदाशिव पंडा सहित ग्यारह सदस्यीय पंडा-पुरोहितों के दल द्वारा षोड्शोपचार विधि से पूजन व रुद्राभिषेक कराया गया. इस अवसर पर तीर्थ पुरोहितों के दल ने राज्यपाल और उनके परिजनों से विधिवत संकल्प कराकर भगवान भोलेनाथ की षोडशोपचार पूजा-अर्चना संपन्न करवाई और रुद्राष्टाध्याई का पाठ कर रुद्राभिषेक संपन्न कराया. पूजा-अर्चना संपन्न कराने के बाद तीर्थ पुरोहितों ने राज्यपाल को माता पार्वती, काली माता और शत्रु संहारिणी भगवती बगलामुखी माता की विशेष पूजा कराई. पूजा के समापन पर राजपाल ने बाबा फौजदारीनाथ की आरती की. डीसी आंजनेयुलु दोड्डे ने मंदिर परिसर में फौजदारी बाबा की प्रतीक फोटो भेंट स्वरूप सौंपा.

प्रधानमंत्री ने ओडिशा में रत्नभंडार का खजाना खोलवा कर वायदा पूरा किया

पूजा के बाद मंदिर कार्यालय में राज्यपाल रघुवर दास ने बताया कि सावन में देश-दुनिया से काफी भक्त आते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए सावन के पूर्व बाबा बैद्यनाथ एवं बाबा फौजदारीनाथ की पूजा-अर्चना करने आया हूं. बाबा से झारखंड-ओडिशा सहित पूरे देश के लोगों के लिए सुख-समृद्धि की कामना कर आशीर्वाद लिया. राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि ओडिशा में खजाना निकालना बहुत बड़ी बात है. चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी, जनता से वादा किया था कि हमारी भाजपा की सरकार बनेगी तो रत्नभंडार के खजाने का जनता को पाई-पाई का हिसाब दूंगा. बहुत ही कम समय में एक महीना के अंदर ही ओडिशा की सरकार ने रत्नभंडार को खोलने का काम किया. ओडिशा की जनता की 46 वर्षों पुरानी मांग को ओडिशा की सरकार ने पूरा किया.

वन विभाग में गार्ड ऑफ ऑनर दिया

जिला प्रशासन ने ओडिशा के राज्यपाल को वन विभाग के विश्रामागार परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया. उनसे मिलने के लिए वन विभाग के विश्रामागार में कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई. राज्यपाल ने कार्यकर्ताओं से मिलकर कुशल क्षेम जाना. मौके पर डीसी आंजनेयुलु दोड्डे, एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार, एसडीओ कौशल कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, पूर्व सासंद सुनील सोरेन, पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर, वरीय नेता सीताराम पाठक, प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, सीओ सह मंदिर प्रभारी आशुतोष ओझा, बीडीओ कुंदन भगत, नपं प्रशासक अजमल हुसैन जिला अध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद, महिला मोर्चा के जिला महामंत्री मनोरमा देवी, अमिता रक्षित, पूनम देवी, पारितोष सोरेन, महेश गण, स्वरूप सिन्हा, जयकिशोर साह, पप्पु सिंह, केशव कुमार, मनोज साह, विश्वम्भर राव मंदिर के पंडा पुरोहित एवं दर्जनों अन्य मौजूद थे.

Also Read: ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास से जमशेदपुर में मिले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कई मुद्दों पर की चर्चा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें