शीघ्रदर्शनम टोकन की प्रोत्साहन राशि प्रति सप्ताह होगा भुगतान

एसडीओ ने श्रावणी मेला के चौथे सोमवारी को लेकर मंदिर के पंडा पुरोहितों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 10:13 PM
an image

बासुकिनाथ. राजकीय श्रावणी मेला के चौथे सोमवारी पर कांवरियों के सुगमतापूर्वक जलार्पण को लेकर एसडीओ कौशल कुमार ने मंदिर परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के सभागार पंडा-पुरोहितों के साथ आवश्यक बैठक आयोजित हुई. मंदिर में विधि व्यवस्था को लेकर पंडा पुरोहितों से सहयोग करने की बात कही. संभावित भीड़ व मंदिर के सफल संचालन को लेकर स्थानीय-पंडा पुरोहितों के साथ विचार विमर्श किया गया. इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भीड़ बढ़ने की स्थिति में पंडा समाज के साथ बातचीत के उपरांत ही मंदिर में अरघा लगाने का निर्णय लिया गया. पंडा समाज के द्वारा आग्रह किये जाने पर एसडीओ ने शीघ्रदर्शनम टोकन की प्रोत्साहन राशि प्रति सप्ताह समय पर भुगतान को लेकर आश्वासन दिया. इस दौरान श्रावणी मेला के अंतिम सोमवारी को बासुकिनाथ शिवगंगा तट पर मां गंगे व भोलेनाथ की भव्य महाआरती के आयोजन पर भी चर्चा हुई. साथ ही श्रावणी मेला के बचे हुए 10 दिन की पूजन व्यवस्था पर भी चर्चा हुई. मंदिर व शिवगंगा की बेहतर साफ सफाई को भी लेकर आवश्यक निर्देश दिया. इस मौके पर चंद्रजीत सिंह, बीडीओ कुंदन भगत, एसडीपीओ संतोष कुमार, मंदिर प्रभारी सह सीओ आशुतोष ओझा, पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा, महामंत्री संजय झा, जितेंद्र झा, कुंदन झा, सारंग बाबा, सुशील झा, मंगरु बाबा, उज्ज्वल झा, कुणाल झा, फाइटर बाबा, आशीष झा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version