15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

58,147 से अधिक कांवरियों ने किया फौजदारीनाथ को जलाभिषेक

श्रावणी मेले के 12वें दिन बासुकिनाथ में दिखी कांविरयों की भीड़, कंसरियामय दिखा मेला क्षेत्र

बासुकिनाथ. श्रावणी मेले के 12वें दिन शुक्रवार को बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में कांवरियों की भीड़ लगी रही. शिव के सावन में भक्ति का अद्भूत संगम मेला क्षेत्र मे दिख रहा है. तीन बजे भोर से ही मंदिर प्रांगण में कांवरियों की भीड़ लगी रही. बोल बम के जयकारे से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा. सरकारी पूजा के बाद गर्भगृह का पट कांवरियों के जलार्पण के लिए खोल दिया. शिवगंगा घाट व मेला परिसर कांवरियों से पटा रहा. मंदिर प्रबंधन के अनुसार चार बजे तक 58,147 से अधिक कांवरियों ने जलार्पण किया. भोलेनाथ की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की. कांवरियों की कतार संस्कार मंडप होते हुए क्यू कॉम्प्लेक्स तक सिमटी रही. झमाझम बारिश के बीच शिवभक्त कांवरिया मंदिर परिसर में भगवान भोलेनाथ की भक्ति में खूशी से नाच गा रहे थे. मंदिर में कांवरियों ने जलार्पण काउंटर में भी जल डाला. 3,965 श्रद्धालु एलइडी में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का दर्शन कर काउंटर पर गंगाजल अर्पित किया. काउंटर से गंगाजल पाइपलाइन द्वारा गर्भगृह में सीधे बाबा के शिवलिंग पर गिरता है. प्रबंधन को 9,46,603 रुपये की आमदनी हुई मंदिर न्यास पर्षद को विभिन्न स्रोतों से 9,46,603 रुपये की आमदनी प्राप्त हुई. मंदिर गर्भगृह गोलक से 40,520 रुपये, एवं अन्य श्रोतों से 14 हजार 783 रुपये प्राप्त हुए. मंदिर गर्भगृह गोलक से निकले राशि की गिनती मंदिर प्रशासनिक भवन में सीसीटीवी के निगरानी में अधिकारी के समक्ष की गयी. वहीं 10 ग्राम चांदी के 01 सिक्के एवं 5 ग्राम चांदी के 8 सिक्के की बिक्री हुई. कांवरिया प्रसाद स्वरूप सोने व चांदी के सिक्के की खरीदारी मंदिर कार्यालय से करते हैं. मंदिर में चढ़ावे में आनेवाले सोने एवं चांदी से सिक्के को बनाया जाता है. 2,971 कांवरियों ने शीघ्रदर्शनम किया शीघ्रदर्शनम व्यवस्था के तहत शुक्रवार को 2,971 श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारीनाथ की सुलभ जलार्पण किया. इस व्यवस्था के तहत शिव मंदिर न्यास पर्षद को 8,91,300 रुपये की आमदनी हुई. इसके तहत कांवरियों ने मंदिर कार्यालय से 300 रुपये का टोकन लेकर, सिंह द्वार से श्रद्धालु को मंदिर प्रांगण में प्रवेश कराया गया. मंदिर प्रांगण स्थित विशेष द्वार से श्रद्धालुओं ने गर्भगृह में प्रवेश कर सुलभ जलार्पण किया. मंदिर प्रबंधन के इस व्यवस्था से कांवरिया खुश दिखे. कोलकाता के कांवरिया मंडली ने की भव्य आरती बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में शुक्रवार को कोलकाता, हावड़ा के कांवरिया मंडली ने जलार्पण के बाद, मंदिर परिसर में भव्य आरती किया. भोलेनाथ के भक्ति में नाच गाकर भक्ति गीत गाये. श्रद्धालु मनोज अग्रवाल, मनजीत सिंह, गोपाल खेतान, संजाव खेतान आदि ने बताया कि आठ वर्षों से सावन में बासुकिनाथ बाबा का जलार्पण के लिए आते रहे हैं. उतरवाहिनी गंगा से जल भरने के बाद पहले बाबा बैद्यनाथ की पूजा की. इसके बाद बासुकिनाथ बाबा के पास पहुंचे हैं. भोलेनाथ से अरजी लगाने हावड़ा से कांवरिया भक्तों की मंडली बासुकिनाथ पहुंचे हैं. कांवरियों ने बताया कि फौजदारी बाबा का पूजा आरती कर मन को बड़ा सुकून मिलता है. 650 सीसीटीवी से मेला क्षेत्र की निगरानी बासुकिनाथ. श्रावणी मेले मंदिर व इसके आसपास 650 सीसीटीवी के मदद से अधिकारी मेला क्षेत्र पर नजर रखे हुए हैं. मंदिर प्रशासनिक भवन के कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के मदद से मंदिर व मेला क्षेत्र के प्रत्येक गतिविधियों पर वरीय अधिकारी नजर रखे हुए है. शुक्रवार को मंदिर प्रभारी सह सीओ आशुतोष ओझा, बीडीओ कुंदन भगत, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के मदद से मंदिर व मेला क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर बनाये रखे. प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारीनाथ का जलार्पण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें