सिदो-कान्हू ने तीर-कमान लेकर आजादी की लड़ी थी : राज्यपाल
राज्यपाल संतोष गंगवार मंगलवार को बोरियो से सड़क मार्ग द्वारा भोगनाडीह पहुंचे, जहां अमर शहीद सिदो, कान्हू, फूलो, झानो, चांद, भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.
शहीद स्थल पंचकठिया में शहीदों की बेदी पर पुष्प अर्पित कर किया नमन प्रतिनिधि, बरहेट राज्यपाल संतोष गंगवार मंगलवार को बोरियो से सड़क मार्ग द्वारा भोगनाडीह पहुंचे, जहां अमर शहीद सिदो, कान्हू, फूलो, झानो, चांद, भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. इससे पूर्व बोरियो से आने के क्रम में उन्होंने शहीद स्थल पंचकठिया में शहीदों की बेदी पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. राज्यपाल के कार से उतरने के बाद उपयुक्त हेमंत सती ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया. वहीं, भोगनाडीह पहुंचने के बाद उन्होंने शहीदों के वंशज मंडल मुर्मू, मनोज मुर्मू के अलावा अन्य सदस्यों के साथ बैठकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने वंशज परिवार को सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली. राजपाल संतोष गंगवार ने कहा कि पूरा देश अमर शहीद सिदो, कान्हू को याद करता है. आजादी की शुरुआती दौर से ही इनकी अहम भूमिका रही है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. सिदो, कान्हू ने तीर कमान लेकर देश की आजादी की लड़ाई लड़ी है. वहीं, पुलिस जवानों द्वारा राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. मौके पर एसपी अमित कुमार सिंह, सदर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, बरहरवा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा, राजमहल एसडीपीओ विमल कुमार त्रिपाठी, बरहेट बीडीओ अंशु कुमार पांडे, पतना बीडीओ देवेश कुमार द्विवेदी, बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है