अमर आर्चर टुडू का मेडिकल खर्च मुहैया कराये विश्वविद्यालय : श्यामदेव

विभिन्न मांगों को लेकर छात्र समन्वय समिति ने यूनिवर्सिटी में जड़ा ताला

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 11:49 PM

दुमका. छात्र समन्वय समिति ने मंगलवार को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के मेन गेट में ताला जड़ दिया. समिति के नेता श्यामदेव हेंब्रम ने तालाबंदी से पहले सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने-अपने कार्यालय से बाहर निकल जाने का आह्वान किया और मुख्य प्रवेश द्वार में ताला लगा दिया. श्री हेंब्रम ने बताया कि एसपी कॉलेज के कर्मी अमर आर्चर टुडू ने अपने वेतनांतर की राशि की मांग पूरा नहीं होने व विवि प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण पिछले दिनों एसकेएमयू कैंपस में फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. जिसे इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल अस्पताल में एडमिट किया गया. वहां तीन दिनों तक इलाज चला, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के कारण बेहतर इलाज के लिए बंगाल के दुर्गापुर में रेफर कर दिया गया. जहां अब भी वे इलाजरत हैं. हेंब्रम ने कहा कि समिति कुलपति से अमर आर्चर टुडू के इलाज के समुचित खर्च एवं लंबित मामले को यथाशीघ्र पूरा करने की मांग की है. यदि हमारी मांग पर पहल नहीं होती है, तो यह ताला अनिश्चितकालीन के लिए बंद रहेगा. जिसकी पूरी जिम्मेवारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी. तालाबंदी की सूचना मिलते ही ओपी थाना के जवान विवि परिसर पहुंचे, जहां समिति के सदस्यों को समझाने की कोशिश की, लेकिन सदस्यों ने उनका बात को नहीं माना. मौके पर सुमन मुर्मू, सुलिश सोरेन, सुनील हेंब्रम, आशिष हेंब्रम, सुभाष टुडू, अमर हांसदा, विमल दुइ, संदीप हेंब्रम, होपोटी हेंब्रम, मुनीलाल हांसदा, विवेक हांसदा, मंगल सोरेन, बाबूराम सोरेन, कोर्नेलियस किस्कू, विजयसिंह हांसदा, रवींद्र मरांडी, मीन मरांडी, शांतिलता हेंब्रम, नरेश सोरेन, वीरेंद्र किस्कू, सुरेश मुर्मू, राम मुर्मू, राजेश मुर्मू, आदित्य हांसदा, सोनी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version