शिकारीपाड़ा. दुमका लोकसभा के प्रत्याशी नलिन सोरेन ने बुधवार को शिकारीपाड़ा में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की अबुआ आवास, सर्वजन पेंशन सहित जनकल्याणकारी योजनाओं व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने सक्रिय कार्यकर्ताओं से अपने बूथों से संबंधित गांवों के जन-जन तक उपरोक्त जानकारी को पहुंचाने की अपील की. इस क्रम में उन्होंने सात बार विधायक चुने जाने का राज बताते हुए कहा कि वह सभी लोगों के लिए उपलब्ध रहते हैं. चाहे वह किसी दल से संबंधित हो. उनके पास पहुंचने वाले सभी लोगों की समस्याओं सुनकर समाधान करने की प्रयास करते है, जिसके कारण इस क्षेत्र की जनता उन्हें लगातार सात बार विधायक चुना है. उन्होंने दावा किया कि इस बार भी जनता उन्हें भारी मतों से जीतकर संसद भेजेगी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष चुंडा हेंब्रम, केंद्रीय सदस्य अब्दुस सलाम व जोसेफ हेंब्रम, कलीमुद्दीन अंसारी, प्रभुनाथ हांसदा, लाल मोहम्मद, राजीव लोचन साव, तमिजुद्दीन अंसारी आदि झामुमो के कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है