Loading election data...

नवनिर्मित सड़क की गुणवत्ता पर लोगों ने उठाये सवाल, गाड़ा चुड़का

सूचना मिलते ही संवेदक दरार पड़ी जगह पर पहुंचा और ग्रामीणों को प्राक्कलन के मुताबिक अच्छी तरह से काम करने का आश्वासन दिया

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 4:13 PM

शिकारीपाड़ा. प्रखंड के पीडब्ल्यूडी सड़क से केशरगढ़ सड़क के कालीकरण के बाद खराब गुणवत्ता उजागर होने व दरार पड़ने पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान कंचन राय के नेतृत्व में चुड़का लगाकर काम बंद करवा दिया. उक्त सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग रांची द्वारा 1.750 किमी 69.619 लाख की लागत से की जा रही है. अमित किस्कू, मानवेल मुरमू, जयराम टुडू आदि ग्रामीणों के अनुसार सड़क को बिना साफ करवाये ही कालीकरण का कार्य किया गया था. जिससे कालीकरण के एक दिन बाद ही सड़क पर दरार पड़ गयी. जिससे ग्रामीणों ने चुड़का लगाकर काम बंद करवा दिया. इसकी सूचना मिलते ही संवेदक दरार पड़ी जगह पर पहुंचा और ग्रामीणों को प्राक्कलन के मुताबिक अच्छी तरह से काम करने का आश्वासन दिया. साथ ही सड़क पर पड़ी दरार के आस पास काटकर फिर से कालीकरण करवाया गया . विभाग के कनीय अभियंता सुनील कुमार दास ने बताया कि पीडब्ल्यूडी सड़क से केशरगढ़ सड़क पर दरार पड़ने वाले स्थाल पर सड़क को काटकर हटाया गया तथा उक्त स्थल फिर से कालीकरण करवायी गयी .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version