झिलीडाबर में सोलर संचालित जल मीनार से जलापूर्ति बाधित, ग्रामीण परेशान

ग्रामीणों के अनुसार करीब आठ माह से जलापूर्ति बंद है. इसकी शिकायत पंचायत में कई बार की गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 8:24 PM

शिकारीपाड़ा. प्रखंड की जामुगुड़िया पंचायत के झिलीडाबर में सोलर संचालित जल मीनार से जलापूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पंचायत द्वारा तीन वर्ष पूर्व ढाई लाख की लागत से एक पुरानी चापाकल से जोड़कर सोलर संचालित मिनी जल मीनार बनाया गया था. कुछ माह तक टंकी से जलापूर्ति होने के बाद वह खराब हो गया. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पंचायत में की. पंचायत की ओर से उक्त जल मीनार की मरम्मत करवाकर जलापूर्ति चालू करवाया गया था. पर कुछ दिनों के बाद फिर से जलापूर्ति बंद हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार करीब आठ माह से जलापूर्ति बंद है. इसकी शिकायत पंचायत में कई बार की गयी है. पंचायत की ओर से इसकी जांच भी करवायी गयी. मिस्त्री के द्वारा एक सप्ताह में जलमीनार को चालू करवाने की आश्वासन दिया गया. दो माह बाद भी उक्त टंकी से जलापूर्ति बंद है. सोमलाल मुर्मू, लखन मरांडी, वकील सोरेन, मुंशी मुर्मू, सोनामुनी मरांडी आदि ग्रामीणों ने उक्त सोलर संचालित मिनी जल मीनार को ठीक करवाने की मांग की ताकि पेयजल की समस्या से मुक्ति मिल सके. इस संबंध में पंचायत सचिव कालीदास मुर्मू ने बताया कि झिलीडाबर स्थित सोलर संचालित मिनी जल मीनार की जांच करवायी गयी है. सर्किट व मोटर आदि में खराबी के जलापूर्ति बंद है. उक्त खराबी को दुरुस्त कराकर जलापूर्ति चालू करवा दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version