डीलर पर तीन माह से राशन नहीं देने का आरोप
बीडीओ सह एमओ एजाज आलम को आवेदन कर कार्रवाई करने की मांग की
घाट हरिपुर के ग्रामीणों ने ब्लॉक में किया विरोध-प्रदर्शन फोटो- प्रदर्शन करते घाट हरिपुर के ग्रामीण प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा प्रखंड की पिनरगड़िया पंचायत के घाट हरिपुर के ग्रामीणों ने डीलर पर तीन माह से अनाज नहीं देने को लेकर प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को प्रदर्शन किया. साथ ही बीडीओ सह एमओ एजाज आलम को आवेदन कर कार्रवाई करने की मांग की. आवेदन में डीलर आतु बिटी महिला स्वंय सहायता समूह के एलवीना मरांडी पर अंगूठा लगाने के बाद भी तीन माह से राशन नही देने का आरोप लगाया. मौके पर प्रकाश सोरेन, सुरेश मुर्मू, सुनील मुर्मू, सुमी टुडू, सुशीला हेंब्रम, पिरु मरांडी, फूलमुनी हेंब्रम, सोहागिनी मुर्मू, हेमंती बास्की, लुखी हांसदा, आरोती हेंब्रम, वीणा हांसदा, सुशीला सोरेन आदि कार्डधारी उपस्थित रहे. बीडीओ सह एमओ एजाज आलम ने बताया कि घाट हरिपुर के डीलर के विरुद्ध ग्रामीणों ने आवेदन दिया है. आवेदन के आलोक में जांच की जायेगी. जांचोपरांत समुचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है