अपनी करनी की वजह से आज जेल में हैं हेमंत सोरेन, जनता को कोई संवेदना नहीं : सीता सोरेन
विकास का कोई विजन नहीं है उनके पास, इनके कारनामों की वजह से झारखंड में जेल भरो अभियान चल रहा, इंडी गठबंधन के नेता नहीं रह गये हैं जनता के सामने मुंह दिखाने के लायक
दुमका. दुमका से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने कहा है कि दुमका लोकसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से लगातार सात बार के विधायक हैं, पर अभी चुनाव प्रचार के दौरान जब वे उनके क्षेत्र में गयी तो वहां पाया कि विकास का कार्य कुछ हुआ ही नहीं है. पता नहीं वे किस युग में जी रहे हैं. ऐसे में जब नलिन सोरेन लोकसभा के प्रत्याशी बन गये हैं तो उनके पास तो विकास का कोई मुद्दा ही नहीं है. वे तो बीज घोटाले में फंसे हुए हैं. भाजपा के लोकसभा चुनाव कार्यालय में पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र के प्रमुख बिंदुओं की चर्चा के साथ उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. कहा कि इस गठबंधन के नेताओं ने जनता को ठगने का काम किया है. इस वजह से ही ये जनमानस के सामने मुंह दिखाने के लायक नहीं रह गए हैं. उनके इन्हीं कारनामों की वजह से पिछले कुछ वर्षों से झारखंड में जेल भरो अभियान चल रहा है. जिसकी एक कड़ी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी रहे हैं. इस महागठबंधन के नेताओं के पास विकास का कोई विजन ही नहीं है. ऐसे में यह जनता के सामने जाने से कतरा रहे हैं और छोटे-छोटे कमरों में सिमट कर रह गए हैं. सीता सोरेन ने कहा कि झारखंड की सभी साढ़े तीन करोड़ जनता को यह पता है कि वह भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं और इस देश को विकास के रास्ते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही ले जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किया है, वह देश की एक-एक जनता के हित में है. सीता सोरेन ने कहा कि महागठबंधन द्वारा रांची में जो 21 अप्रैल को उलगुलान रैली का आयोजन हो रही है, उसमें गरीब जनता को परेशान किया जायेगा क्योंकि इस भीषण गर्मी में गरीब जनता को लालच देकर इस रैली में महागठबंधन के नेता भीड़ बढ़ाने के लिए ले जायेंगे. जनता सब समझती है. हेमंत सोरेन के प्रति राज्य की गरीब जनता को कोई संवेदना नहीं है क्योंकि वे अपनी करनी की वजह से आज जेल में है. प्रेस काॅन्फ्रेंस में प्रत्याशी सीता सोरेन के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष गौरवकांंत प्रसाद भी मौजूद थे.