अबुआ आवास के योग्य लाभुकों से तीन दिनों में प्राप्त करें कागजात : बीडीओ

प्रखंड सभागार में पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों के संग बीडीओ एजाज आलम ने बैठक की. इस दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रखंड को 1836 अबुआ आवास निर्माण का लक्ष्य हासिल है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 8:32 PM

शिकारीपाड़ा. शिकारीपाड़ा प्रखंड सभागार में पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों के संग बीडीओ एजाज आलम ने बैठक की. इस दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रखंड को 1836 अबुआ आवास निर्माण का लक्ष्य हासिल है. इसमें 1234 आवास की स्वीकृति मिली है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 254 पीएम आवास निर्माण कराने का लक्ष्य प्रखंड को मिला है. इसमें 86 आवास की स्वीकृति मिली है. बीडीओ ने पंचायत सचिवों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत अबुआ आवास की स्वीकृति के लिए दो दिनों के अंदर लाभुकों से संबंधित कागजात प्राप्त करने का निर्देश दिया. वित्तीय वर्ष 2024 -25 के पीएम आवास के योग्य लाभुकों से कागजात प्राप्त कर लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत आवास स्वीकृत कराने का निर्देश दिया. इस दौरान मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने कनीय अभियंताओं को तीन दिनों के अंदर सभी मापी पुस्तिकाओं को इलेक्ट्रॉनिक एमबी कराने का निर्देश दिया. उन्होंने रोजगार सेवकों को 80 प्रतिशत से अधिक व्यय वाले योजनाओं को पूर्ण कराने तथा उनके आई डी में लंबित योजनाओं की जीयो टैग करने का निर्देश दिया. मौके पर एलइओ तेरेसा मुर्मू, बीपीओ संदीप कुमार व कुमार प्रणव, प्रभारी बीपीआरओ संजीव कुमार, प्रभारी बीएओ रोहित वर्मा, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version