पोस्टल कर्मी ने लगा ली फांसी, सुसाइड नोट में लगाया पाकुड़ के एसडीआई अधिकारी पर प्रताड़ित करने का आरोप

आरोप है कि एसडीआई पोस्टल अधिकारी समीर मंडल ने फ्रॉड के पैसे को अंजन व उसकी पत्नी के खातों में मंगवा कर कैश करवाया. जब फ्रॉड उजागर हुआ तब अंजन ने समीर मंडल से पैसे वापस करने की मांग की. लेकिन उसने धमकी दी कि उसे काम से टर्मिनेट कर दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 11:06 PM

दुमका नगर. शहर के रसिकपुर मोहल्ला के मुनी बाबा कुटिया के पास स्थित मकान पोस्टल कर्मी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक अंजन कुमार दास (43) शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बालीजोर गांव का रहनेवाला था. वह वर्तमान में रसिकपुर मुनी बाबा कुटिया के पास घर बनाकर अपने परिवार के साथ रहता था. अंजन हेड पोस्ट ऑफिस में डाकिया के पद पर कार्यरत था. घटना की जानकारी तब हुई जब पत्नी सुबह उठकर रसोईघर में गयी. उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी. अंजन को रसोईघर में फंदे से लटका पाया. स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. घटनास्थल से पुलिस ने मृतक द्वारा लिखा गया सुसाइट नोट बरामद किया है. सुसाइड नोट दुमका एसपी के नाम लिखा हुआ था. नोट में आरोप लगाया गया है कि पाकुड़ के एसडीआई पोस्टल अधिकारी समीर मंडल ने फ्रॉड के पैसे को अंजन और उसकी पत्नी के खातों में मंगवा कर कैश करवाया था. जब फ्रॉड उजागर हुआ तब अंजन ने समीर मंडल से पैसे वापस करने की मांग की. लेकिन उसने धमकी दी कि उसे काम से टर्मिनेट कर दिया जाएगा. नोट के अनुसार समीर मंडल ने अंजन को आत्महत्या कर लेने की बात कही थी, जिससे अंजन ने तनाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने सुसाइड नोट में दुमका एसपी से दोषी समीर मंडल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही पत्नी को निर्दोष बताते हुए अनुकंपा पर नौकरी देने की मांग की है. मृतक दो बच्ची का पिता था. नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अमित कुमार लकड़ा ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version