13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकपोस्ट पर सिउड़ी पुलिस ने जब्त किया 70 पेटी कफ सिरप

झारखंड से पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में थी खपाने की तैयारी

रानीश्वर. रानीश्वर से सिउड़ी जानेवाली सड़क पर झारखंड सीमा के दिगुली चेकनाका पार कर पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के सिउड़ी थाना क्षेत्र के केंदुली चेकनाका पर वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित कप सिरप से लदे वाहन झारखंड के दिगुली चेकनाका पार कर जैसे ही पश्चिम बंगाल के सिउड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत केंदुली चेकनाका पर पहुंचा, वैसे ही वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने वाहन जांच के दौरान प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया. बताया जा रहा है कि वाहन पर 70 पेटी कफ सीरप लदा था, जिसे सिउड़ी थाना की पुलिस ने जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार वाहन में 70 पेटी कफ सिरप तिरपाल से ढंककर झारखंड की ओर से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. अंतरराज्यीय सीमा पर दोनों राज्य की पुलिस चेकनाका लगा कर तीन शिफ्ट में पुलिस व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त है. सवाल यह उठ रहा है कि झारखंड सीमा के रानीश्वर थाना क्षेत्र के दिगुली में चेकनाका पर तैनात पुलिस व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त रहते हुए भी कफ सीरप से लदा ट्रक चेकनाका कैसे पार होते हुए पश्चिम बंगाल सीमा पर पहुंच गया. सिउड़ी थाना की पुलिस की तत्परता व सक्रियता से कफ सीरप लदा ट्रक जब्त करने में सफलता पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें