13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा : बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बोलेरो पलटी, छह घायल

दुमका-देवघर मुख्य मार्ग में सोमवार की शाम पांच बजे के करीब जोगिया मोड़ के पास हुई घटना

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका-देवघर मुख्य मार्ग में सोमवार की शाम पांच बजे के करीब जोगिया मोड़ के पास बाइक सवार को बचाने के क्रम में बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में बाइक सवार युवक व बोलेरो वाहन में सवार पांच यात्री समेत कुल छह घायल हो गये. सभी घायलों को सीएचसी जरमुंडी भेजा गया, जहां डॉ मुजफ्फर अली ने प्राथमिक उपचार कर तीन यात्री को पीजेएमसीएच भेजा. यात्रियों की पहचान बिहार के बोधगया निवासी रामानंद यादव पिता जागेश्वर यादव, इंदु देवी पति रामानंद यादव, निशु कुमारी, कनक कुमारी के रूप में हुई, जबकि बाइक सवार युवक की पहचान पिंटू राकेश पिता स्वर्गीय जोतिन राकेश गांव कुशमाहा, थाना जरमुंडी के रूप में हुई. इसमें से रामानंद यादव, निशु कुमारी, पिंटू राकेश को गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो में सवार यात्री देवघर से बासुकिनाथ आ रहे थे, जबकि बाइक सवार पिंटू राकेश अपनी पत्नी सोखिया देवी के साथ कहीं जा रहे थे. इस दौरान जोगिया मोड़ के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बोलेरो सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. बोलेरो के एयर बैग खुल जाने की वजह से बोलेरो सवार चालक व आगे सीट में बैठे सवार को अपेक्षाकृत कम चोट आयी. घटनास्थल पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम पत्रलेख ने घायलों को जरमुंडी स्थित सामुदायिक केंद्र भेजा. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निरंजन मंडल ने घायलों के इलाज में मदद की. सब इंस्पेक्टर रोहित शाह ने घटना की जानकारी ली. ————– फ़ोटो -जरमुंडी सीएचसी में इलाजरत घायल, विलाप करते यात्री

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें