पांच दिनों से लापता किशोरी का कंकाल बरामद, हत्या की आशंका

तालझारी थाना क्षेत्र में बरमासा गांव के पास झाड़ी में मिला शव, छानबीन शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 12:09 AM
an image

बासुकिनाथ. जिले के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमासा गांव के पास जंगल की झाड़ियों में सोमवार को 17 वर्षीय किशोरी का कंकालनुमा पुलिस ने शव बरामद किया है. किशोरी की पहचान बरमासा गांव निवासी सुरेंद्र राणा की 17 वर्षीय पुत्री जानकी कुमारी के रूप में की गयी है. वह 25 अप्रैल की सुबह से लापता हो गयी थी. ग्रामीणों ने बताया कि जानकी कुमारी की शादी तय हो गयी थी. 29 अप्रैल को उसकी शादी होनेवाली थी. सारठ के इलाके से बारात आनेवाली थी. इस बीच उसकी गुमशुदगी से घरवाले परेशान थे. सोमवार को लगभग तीन बजे अपराह्न को शव से उठ रहे दुर्गंध से ग्रामीणों को जानकारी हुई. बरमासा गांव के पास जंगली झाड़ी के आसपास कुत्ते भोंक रहे थे. कई कुत्तों का जमावड़ा लगा था. ग्रामीणों ने बताया कि संभवतः झाड़ियों से कंकालनुमा लाश को कुत्ते खींचकर मैदान तक ले आये थे. पास में ही किशोरी के अंतःवस्त्र पड़े थे. कंकाल की खोपड़ी से अलग पड़े सिर के बाल बिखरे पड़े थे. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे. युवती ने मैट्रिक परीक्षा देकर पढ़ाई छोड़ दी थी. पुलिस ने युवती के कंकाल को जब्त कर हत्याकांड के मद्देनजर जरूरी जांच की. थाना प्रभारी ने बताया कि युवती गुरुवार से गायब थी, इसको लेकर सनहा भी दर्ज किया गया था. अनुसंधान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. बहरहाल पांच दिनों में ही किसी लाश के कंकाल में तब्दील हो जाने और गांव से बाहर ही लगभग एक किमी की दूरी पर झाड़ियाें के बीच ही लाश के पड़े रहने से कई सवाल उठ रहे हैं. पुलिस तमाम बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version