SKMU दीक्षांत समारोह: टॉपर्स को गोल्ड मेडल व शोधार्थियों को उपाधियां देकर क्या बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन?
राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन ने इसका आप अच्छी तरह से सामना करें. आप खूब तरक्की करें और लोगों का मददगार बनें. समाज के जो गरीब हैं. वंचित हैं. उनके प्रति सहृदयता और हेल्पिंग एटीट्यूड रखें. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय जिस संताल परगना की धरती में स्थापित है, वह वीरों की भूमि है.
दुमका, आनंद जायसवाल. सिदो कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह कन्वेंशन सेंटर में संपन्न हो गया. इसमें राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन ने स्नातक व स्नातकोत्तर के टॉपर्स को गोल्ड मेडल एवं शोध कार्य सफलतापूर्वक संपन्न करने वाले शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधियां प्रदान कीं. उन्होंने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आप अपने परिवार, समाज और देश के प्रति जबावदेह बनें. आपको समाज ने जो दिया है, उसे समाज को वापस करें. उन्होंने कहा कि आज जो आपको मेडल दिये गये हैं, डिग्रियां दी जा रही हैं. यह एक शुरुआत है. आप इसे अंत नहीं समझें, बल्कि आपकी चुनौतियां अब शुरू हो रही हैं.
मददगार बनने की सलाह
राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन ने इसका आप अच्छी तरह से सामना करें. आप खूब तरक्की करें और लोगों का मददगार बनें. समाज के जो गरीब हैं. वंचित हैं. उनके प्रति सहृदयता और हेल्पिंग एटीट्यूड रखें. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय जिस संताल परगना की धरती में स्थापित है, वह वीरों की भूमि है. जहां से सिदो-कान्हू जैसे वीर योद्धाओं ने अपने समाज के लिए सर्वस्व न्योछावर किया है. राज्यपाल ने कहा कि हमारा देश तेजी से प्रगति कर रहा है. पूरे विश्व में हम पांचवीं आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित हो चुके हैं. हमारा देश युवाओं का देश है, जहां आधी से अधिक आबादी युवाओं की है. यह देश की बड़ी पूंजी है.
55 टॉपर्स को गोल्ड मेडल और 56 शोधार्थियों को मिली उपाधि
विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह शैक्षणिक शोभा यात्रा, राष्ट्रगान और कुलगीत के साथ शुरू हुआ. दीक्षांत के जरिये सत्र 2022 के स्नातक-स्नातकोत्तर के 22830 और 56 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी गयी. हालांकि समारोह में मंच से केवल स्नातक व स्नातकोत्तर के 54 टॉपर्स व सभी 56 शोधार्थियों को शोध उपाधि प्रदान की गयी. एक बेस्ट ग्रेजुएट को 54 टॉपर्स के साथ गोल्ड मेडल दिया गया. कुलपति प्रोफेसर डॉ सोनाझरिया मिंज ने स्वागत भाषण देते हुए विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, जबकि प्रतिकुलपति डॉ बिमल प्रसाद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कुलसचिव डॉ संजय कुमार सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक जय कुमार साह, डीन डॉ जैनेंद्र कुमार यादव, प्रो डॉ आरकेएस चौधरी, डॉ अब्दुस सत्तार सहित विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे.
Also Read: World TB Day 2023: झारखंड में टीबी कैसे हारेगा, स्वास्थ्य विभाग का क्या है एक्शन प्लान?