16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : एसकेएमयू की तींरदाजी टीम पंजाब रवाना, ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी तीरंदाजी प्रतियोगिता में लेगी भाग

टीम में दिनेश मुर्मू, सुभादिप हजरा, राहुल जामुदा, गोबिंद मांझी, प्रकाश मांझी, पंकज दर्वे, सुरेश कुमार हेम्बम, गंगाराम हेम्ब्रम, सिमरन लता महतो, अरविन्द टुडू और विकाश राणा शामिल हैं.

दुमका : पंजाब में आयोजित होने वाली ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की 11 सदस्य टीम बुधवार को पंजाब रवाना हो गयी. यह प्रतियोगिता पंजाब के पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला में आयोजित होगी. एसकेएमयू के प्रभारी कुलपति प्रो डॉ बिमल प्रसाद सिंह, कुलसचिव डॉ बिनय कुमार सिन्हा, खेल पदाधिकारी डॉ शम्श तबरेज खान आदि ने टीम को विदा किया. एसकेएमयू के 11 सदस्यीय टीम के साथ बतौर कोच देवीधन टुडू और मेनेजर के रूप में अजय झा को साथ भेजा गया है. टीम में दिनेश मुर्मू, सुभादिप हजरा, राहुल जामुदा, गोबिंद मांझी, प्रकाश मांझी, पंकज दर्वे, सुरेश कुमार हेम्बम, गंगाराम हेम्ब्रम, सिमरन लता महतो, अरविन्द टुडू और विकाश राणा शामिल हैं. वीसी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल भावना और निष्पक्षता के साथ खेलने का संदेश दिया. विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी डॉ शम्श तबरेज खान ने खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए विदा किया.

छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

जरमुंडी पुलिस ने डेढ़ वर्ष पहले पॉक्सो एक्ट के तहत शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. शिक्षक पर छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप है. आरोपी शिक्षक फरार था. पॉक्सो एक्ट के फरार शिक्षक को पुलिस ने सरैयाहाट उमवि भलुआ तिलकपुर प्रतिनियोजित विद्यालय से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामला लगभग डेढ़ साल पूर्व का है. जरमुंडी थाना क्षेत्र के कन्या मध्य विद्यालय जरमुंडी बाजार में पदस्थापित शिक्षक भवेश मिश्रा ने विद्यालय की छात्रा के साथ छेड़खानी का प्रयास किया था. वह देवघर का रहनेवाला है. पुलिस निरीक्षक दयानंद साह ने बताया कि मामले में परिजनों ने जरमुंडी थाना में शिक्षक के विरुद्ध छेड़खानी से संबंधित शिकायत की थी. सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के डेढ़ वर्ष बाद आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है. बताया शिक्षक पर 23 जुलाई 2022 को पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी शिक्षक ने अपना प्रतिनियोजन सरैयाहाट थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भलुवा तिलकपुर में करा लिया था. काफी प्रयास के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को प्रतिनियोजित विद्यालय भलुआ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Also Read: दुमका : गला में फंसा सिक्का निकालकर चिकित्सकों ने बचायी बच्चे की जान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें