एसकेएमयू को पर्यावरण, जेंडर, प्रशासनिक व शैक्षणिक ऑडिट में मिला आईएसओ प्रमाण पत्र

विश्वविद्यालय परिसर में आयी टीम ने उक्त चारों क्षेत्रों में विभिन्न मापदंडों की जांच कर विश्वविद्यालय का ऑडिट किया था. इसके बाद आईएसओ प्रमाण पत्र के साथ विस्तृत रिपोर्ट विश्वविद्यालय को श्री अरबिंदो योग एवं ज्ञान फाउंडेशन द्वारा सौंपी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 11:51 PM

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय को पर्यावरण, जेंडर, प्रशासनिक एवं शैक्षणिक ऑडिट में आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है. इसी वर्ष जून माह में श्री अरबिंदो योग एवं ज्ञान फाउंडेशन की चार अलग-अलग ऑडिट टीमों ने विश्वविद्यालय का दौरा कर विश्वविद्यालय परिसर में पर्यावरण, जेंडर, प्रशासनिक एवं शैक्षणिक ऑडिट किया था. इसकी विस्तृत रिपोर्ट उक्त संस्था द्वारा विश्वविद्यालय को सौंपी गयी. विश्वविद्यालय परिसर में आयी टीम ने उक्त चारों क्षेत्रों में विभिन्न मापदंडों की जांच कर विश्वविद्यालय का ऑडिट किया था. इसके बाद आईएसओ प्रमाण पत्र के साथ विस्तृत रिपोर्ट विश्वविद्यालय को श्री अरबिंदो योग एवं ज्ञान फाउंडेशन द्वारा सौंपी गयी. ग्रीन ऑडिट रिपोर्ट में पर्यावरण संरक्षण के लिए विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गयी है. विश्वविद्यालय में लगाए गए पेड़-पौधे, सोलर सिस्टम, जल संरक्षण के लिए जलाशय आदि की सराहना की गयी है. जेंडर ऑडिट रिपोर्ट में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में छात्रों की तुलना में छात्राओं की अधिक संख्या को सराहा गया है. प्रशासनिक एवं शैक्षणिक ऑडिट की विस्तृत रिपोर्ट में विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों में शैक्षणिक वातावरण एवं प्रशासनिक स्तर पर छात्रों तक पहुंच उपलब्ध कराने के मामले में विश्वविद्यालय को बेहतर बताया गया है. विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी समन्वयक नीलेश कुमार ने कहा कि उक्त ऑडिट से विश्वविद्यालय को नैक में बेहतर ग्रेड प्राप्त करने में मदद मिलेगी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह ने कहा कि पर्यावरण, जेंडर, प्रशासनिक और शैक्षणिक ऑडिट की विस्तृत रिपोर्ट में विश्वविद्यालय के बारे में कुछ अच्छी बातें बतायी गयी है. कुछ सुझाव भी दिए गए हैं, जिनका हम सभी को जल्द से जल्द समाधान करना होगा ताकि विश्वविद्यालय आगामी नैक मान्यता में बेहतर ग्रेडिंग प्राप्त कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version