दुमका. सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में इस बार भारतीय पारंपरिक परिधान की झलक देखने को मिलेगी. इस बार दीक्षांत समारोह में डिग्री या मेडल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं कुर्ता-पायजामा, सलवार-कुर्ता या साड़ी में नजर आएंगे. ज्ञात हो विवि का आठवां दीक्षांत समारोह कन्वेंशन सेण्टर में 24 सितम्बर को होना सुनिश्चित है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने गुरुवार को दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं और शोधार्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. उक्त दिशा-निर्देश के अनुसार समारोह में शामिल होने वाले पुरुष छात्रों को सफेद कुर्ता-पायजामा और छात्राओं को सफेद सलवार-सूट या लाल बॉर्डर वाली सफेद या हाफ वाइट साड़ी पहनना अनिवार्य होगा. उक्त दिशा-निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन छात्र-छात्राओं का नाम गोल्ड मेडलिस्ट और पीएचडी डिग्री प्राप्तकर्ताओं की सूची में है, उन्हें दीक्षांत समारोह से एक दिन पूर्व 23 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यक्रम स्थल कन्वेंशन सेंटर दुमका में पहुँचकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और रजिस्ट्रेशन नहीं कराने की स्थिति में उन्हें दीक्षांत समारोह में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. रजिस्ट्रेशन के समय छात्रों को कार्यक्रम स्थल पर ही प्रवेश पास, पहचान पत्र, दीक्षांत पट्टा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. विश्वविद्यालय ने उपरोक्त दिशा-निर्देशों के साथ स्वर्ण पदक और पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह ने बताया कि इस वर्ष दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए भारतीय पारंपरिक पोशाक निर्धारित की गई है. समारोह में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थी, शोधार्थी, शिक्षक आदि भारतीय पारंपरिक पोशाक में ही शामिल होंगे. उन्होंने यह भी बताया कि उपाधि और पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन समारोह से एक दिन पहले समारोह स्थल पर ही किया जाएगा. इसके लिए संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डीके मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है