दीक्षांत समारोह के टॉपरों की सूची पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि आज

सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा दीक्षांत समारोह के लिए जारी विभिन्न परीक्षाओं के टॉपरों की सूची पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि मंगलवार है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 11:57 PM

दुमका. सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा दीक्षांत समारोह के लिए जारी विभिन्न परीक्षाओं के टॉपरों की सूची पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि मंगलवार है. कुछ दिन पहले ही विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह के लिए विभिन्न परीक्षाओं के टॉपरों की सूची आपत्ति या सुधार के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया था. सूची में कुल 59 टॉपरों की सूची संलग्न है, जिस पर छात्र मंगलवार तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने के लिए छात्रों को अपने कॉलेज या विभागाध्यक्ष से आवेदन अग्रसारित कराकर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा करना होगा. इस बार दीक्षांत समारोह में यूजी सत्र- 2020-23, पीजी सत्र- 2021-23, बीएड सत्र-2021-23, एमएड सत्र-2021-23, बीबीए व बीसीए सत्र-2020-23, एमबीए एवं एमसीए सत्र-2021-23, एमसीए सत्र-2018-21, एलएलबी सत्र-2018-21, बी लिब सत्र-2022-23, एम लिब सत्र-2022-23 आदि परीक्षा के उत्तीर्ण विद्यार्थी शामिल होंगे. मालूम हो कि विश्वविद्यालय में 30 अगस्त को दीक्षांत समारोह प्रस्तावित है. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने शुक्रवार को विभिन्न समितियों का गठन किया है. इसमें आयोजन समिति समेत अन्य समितियां शामिल हैं. आयोजन समिति के अध्यक्ष कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह हैं, जबकि संयोजक कुलसचिव डॉ एसएन अधिकारी हैं. इसके अलावा समिति में सदस्य के रूप में डीएसडब्ल्यू डॉ जयेंद्र यादव, प्रॉक्टर डॉ राजीव कुमार, डीन डॉ पीपी सिंह, डॉ टीपी सिंह व डीएन गोराई, परीक्षा नियंत्रक डॉ जय कुमार साह, वित्त पदाधिकारी डॉ बिजय कुमार, सीसीडीसी डॉ अब्दुस सत्तार, खेल निदेशक डॉ सुजीत सोरेन, पीआरओ दीपक कुमार समेत अन्य समितियों के संयोजक शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version