दुमका. उत्तराखंड के पिथौड़ागढ़ में आयोजित एनसीसी के 10 दिवसीय रॉक क्लाइंबिंग कैंप के लिए दुमका के एकलव्य मॉडल आवासीय बालिका विद्यालय काठीजोरिया की दो कैडेट का चयन किया गया है. विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह ने बताया कि एनसीसी के पिथौड़ागढ़ कैंप के लिए 4 झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी द्वारा विद्यालय की कैडेट मेरी मुर्मू और अंशु टुडू का चयन किया गया है. दोनों कैडेट्स इस कैंप में भाग लेने के लिए रवाना हो गयी है. इस कैंप में उन्हें आर्टिफिसियल रॉक क्लाइम्बिंग, जुमा रिंग, रीवर क्रासिंग, रेपलिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा. सुदुा ग्रामीण क्षेत्र से आनेवाली विद्यालय की दोनों गर्ल्स कैडेट को रॉक क्लाइंबिंग सीखने के अलावा अन्य राज्यों से आये कैडेट से इंटरेक्सन का भी मौका मिलेगा. विद्यालय की प्राचार्य करुणा शर्मा ने विद्यालय की दोनों छात्राओं के पिथौड़ागढ़ एनसीसी कैंप में चयन होने पर खुशी जाहिर करते हुए बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी है. दोनों के चयन पर उनके अभिभावक भी काफी खुश और उत्साहित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है