14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमााचल प्रदेश में आयोजित एडवेंचर कैंप से वापस लौटी एसकेएमयू की टीम

टीम लीडर एवं स्वयंसेवकों ने साझा किये अपने सुखद अनुभव

दुमका. एसकेएमयू की टीम हिमाचल प्रदेश में आयोजित एडवेंचर्स कैंप से वापस लौट आयी है. इस टीम में दुमका के एसपी काॅलेज के भी स्वयंसेवक चयनित हुए थे. इतना ही नहीं भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा ””””””””अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान”””””””” धर्मशाला हिमाचल प्रदेश में आयोजित इस कैंप में झारखंड टीम का सफलतापूर्वक नेतृत्व करने का अवसर भी इसी काॅलेज के इतिहास विभाग की सहायक प्राध्यापक और एनएसएस इकाई 02 की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रूपम कुमारी को मिला था. डॉ रूपम कुमारी के नेतृत्व में कॉलेज के इतिहास विभाग से अंकित कुमार, समाजशास्त्र विभाग से मेरीनीला किस्कू और राजनीति विज्ञान विभाग से शेखर कुमार साह इस कैंप में प्रतिभागिता का अवसर मिलने और वहां से प्राप्त अनुभव-प्रशिक्षण से बेहद खुश है. इन सभी का कॉलेज के प्राचार्य डॉ खिरोधर प्रसाद यादव, इतिहास विभागाध्यक्ष और कॉलेज बर्सर डॉ सुमित्रा हेंब्रम, डॉ अनीता चक्रवर्ती और कॉलेज के सभी शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. एसकेएमयू के कार्यक्रम समन्वयक एनएसएस डॉ धनंजय कुमार मिश्रा ने भी टीम को बधाई दी. शिविर के दौरान प्रतिभागियों ने प्राकृतिक चट्टान चढ़ाई, कृत्रिम दीवार चढ़ाई, नदी पार करने और झूमरिंग जैसी चुनौतीपूर्ण साहसिक गतिविधियों में भाग लिया. इसका मुख्य आकर्षण हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी माउंट त्रिउंड पर उनकी सफल चढ़ाई थी, जो समुद्र तल से 2,875 मीटर ऊपर है. इस उपलब्धि ने टीम वर्क और सहयोग को बढ़ावा देते हुए उनकी शारीरिक सहनशक्ति का परीक्षण किया. साहसिक गतिविधियों के अलावा, छात्रों को धर्मशाला के आसपास के स्थानीय आकर्षणों का पता लगाने का अवसर मिला, जिसमें दलाई लामा मंदिर, भागसू जलप्रपात, चाय बागान, युद्ध स्मारक और मैकलोडगंज का सुरम्य शहर शामिल है. इन यात्राओं ने क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की. प्रतिभागियों के बीच विचारों और दृष्टिकोणों के आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाने के लिए कैम्प फायर चर्चाएं भी आयोजित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें