15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका के तीन केंद्रों पर आज से होगी सीयूईटी परीक्षा, जिला के तीन परीक्षा केन्द्रों में 958 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

15 से 18 मई तक पेन-पेपर यानी ऑफलाइन मोड में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा दुमका के तीन केंद्रों पर भी सीयूइट 2024 की परीक्षा आयोजित की जा रही है.

दुमका. शिक्षा मंत्रालय के अधीन केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) – यूजी 2024 का आयोजन 15 मई से किया जायेगा. 15 से 18 मई तक पेन-पेपर यानी ऑफलाइन मोड में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा दुमका के तीन केंद्रों पर भी सीयूइट 2024 की परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसके लिए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय काठीजोरिया दुमका, सिदो कान्हू विद्यालय थाना रोड दुमका और वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल शिव पहाड़ दुमका को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. एकलव्य विद्यालय की उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह को इसके लिए सिटी कोर्डिनेटर बनाया गया है. सिटी कोर्डिनेटर लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह ने बताया कि सीयूइटी-यूजी परीक्षा के शांतिपूर्ण, कदाचार-मुक्त व सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. केंद्राधीक्षकों व पर्यवेक्षकों के साथ विचार-विमर्श कर आवश्यक रणनीति तैयार की गयी है. यह परीक्षा अलग-अलग विषयों के लिए चार पालियों में 10 से 11, 12.15 से 1.00, 3 से 4 और 5.15 से 6.15 तक आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा के स्मूथ आयोजन के लिए सिटी कोर्डिनेटर द्वारा बुधवार को ओरिएन्टेशन का आयोजन किया गया, जिसमें परीक्षा केंद्रों के केन्द्राधीक्षक, उप केन्द्राधीक्षक, ऑब्जर्वर, डिप्टी ऑब्जर्वर एवं वीक्षक आदि शामिल हुए. सिटी कोर्डिनेटर लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह ने बताया कि चार दिनों तक आयोजित होनेवाली इस परीक्षा में 15 मई को दुमका जिला के तीन परीक्षा केन्द्रों में 958 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षार्थियों को ओरिजिनल आईडी जैसे आधार कार्ड, गवर्नमेंट से अनुमोदित वैलिड आइडेंटिटी प्रूफ पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, एडमिट कार्ड या रजिस्ट्रेशन कार्ड, पासपोर्ट, ओरिजिनल स्कूल आइडेंटिटी कार्ड में से कोई एक लाना होगा. इनमें से एनटीए ने आधार कार्ड को प्रमुखता दी है पर फोटो कॉपी मान्य नहीं है. विद्यार्थियों को पेन परीक्षा केंद्र पर ही दिया जायेगा. किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस मान्य नहीं है. ओरिएंटेशन प्रोग्राम में सिदो कान्हू हाइस्कूल के केंद्राधीक्षक इंद्रजीत प्रसाद भगत, उप केंद्राधीक्षक अभय आनंद, ऑब्जर्वर डा धनंजय मिश्रा, वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल के केन्द्राधीक्षक राजेश झा, ऑब्जर्वर डाॅ सपन पत्रलेख, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय काठीजोरिया की केन्द्राधीक्षक रंजू कुमारी, उप केंद्राधीक्षक सुखमती सोनार एवं अनादी गोराई, ऑब्जर्वर ब्रज भूषण साह, डिप्टी आब्जर्वर अरुण कुमार गुप्ता एवं वीक्षक शामिल हुए.

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व निगरानी के कड़े इंतजाम

सिटी कोर्डिनेटर सुमिता सिंह ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए एनटीए ने सख्त इंतजाम किये हैं. इसके तहत परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर लगाया गया है. परीक्षा सीसीटीवी कैमरों के निगरानी में ली जायेगी जिसकी वेब कास्टिंग की जायेगी यानि एनटीए भी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से परीक्षा की प्रक्रिया को देखता रहेगा. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच के लिए उपकरण लगाये गये हैं. इसके अलावा पुरुष और महिला सुरक्षा कर्मियों द्वारा उपकरण की मदद से प्रत्येक परीक्षार्थी की जांच की जायेगी. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा परीक्षा के संचालन में शामिल सभी लोगों का मोबाइल सर्विलांस पर रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें