19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब 10 अप्रैल तक भरे जा सकेंगे यूजी सेमेस्टर-2 के परीक्षा फॉर्म

परीक्षा नियंत्रक डॉ जय कुमार साह ने एक अधिसूचना जारी कर दी

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने यूजी सेमेस्टर-2, सत्र-2022-26 परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को 10 अप्रैल तक विस्तारित कर दी है. इससे पूर्व उक्त परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 मार्च निर्धारित की गयी थी. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने में छात्रों को हो रही समस्याओं को देखते हुए छात्रहित में प्रभारी कुलपति प्रो डॉ बिमल प्रसाद सिंह के निर्देश पर अब अंतिम तिथि को विस्तारित करते हुए 10 अप्रैल निर्धारित की गयी है. इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ जय कुमार साह ने एक अधिसूचना जारी कर दी है. उक्त परीक्षा प्रपत्र भरने संबंधित अधिसूचना को एसकेएमयू के आधिकारिक वेबसाइट https://skmu.ac.in/ पर देखा जा सकता है. उक्त अधिसूचना के माध्यम से छात्रों को निर्देशित किया गया है कि अगर उन्होंने यूजी सेमेस्टर-2 का फॉर्म भरते समय गलत एमडीसी विषय का चयन कर लिया है तो महाविद्यालय को आवेदन देकर सुधार करा लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें