एसकेएमयू के 58 नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों की सेवा हुई संपुष्ट

कुलसचिव डॉ एसएन अधिकारी ने एक अधिसूचना जारी कर दी

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 7:31 PM

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों में वर्ष 2022 में नियुक्त हुए कुल 58 सहायक प्राध्यापकों की सेवा संपुष्टि विवि द्वारा शनिवार को कर दी गयी. इस संबंध में कुलसचिव डॉ एसएन अधिकारी ने एक अधिसूचना जारी कर दी है. उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलपति प्रो डॉ बिमल प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में 10 मई को सेवा संपुष्टि (सर्विस कंफर्मेशन) कमेटी की बैठक हुई थी. उक्त कमेटी ने वर्ष 2022 में जेपीएससी के अनुशंसा पर नियुक्त कुल 58 सहायक प्राध्यापकों की सेवा संपुष्ट करने का निर्णय लिया था. उक्त बैठक में सेवा संपुष्टि समिति के सदस्य विवि के डीएसडब्लू डॉ जैनेन्द्र यादव, कॉमर्स और सामाजिक विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ टीपी सिंह, देवघर महाविद्यालय के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ अखिलेश कुमार और रजिस्ट्रार डॉ एसएन अधिकारी उपस्थित रहे. सभी शिक्षकों की नियुक्ति विवि द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों में जेपीएससी के अनुशंसा पर वर्ष 2022 में की गयी थी. इन सभी शिक्षकों का परिवीक्षा अवधि (प्रोबेशन पीरियड) एक वर्ष का था. परिवीक्षा अवधि सफलतापूर्वक पूरा करने पर अब विवि द्वारा उन सभी शिक्षकों का सेवा संपुष्टि कर दी गयी है.

इन शिक्षकों की हुई सेवा संपुष्टि:

रिबा वाणी तिर्की-एंथ्रोपोलॉजी, डॉ इप्सिता नंदी-बॉटनी, डॉ अनीता चक्रवर्ती- बॉटनी, डॉ पल्लवी उपाध्याय- बॉटनी, डॉ सच्ची स्नेह- बॉटनी, अमित नाग- कॉमर्स, दीपक कुमार दास- कॉमर्स, डॉ बिनोद मुर्मू-कॉमर्स, संजय कुमार-इकोनॉमिक्स, चंद्रशेखर रजक- इकोनॉमिक्स, श्वेता मरांडी- जियोग्राफी, कुमारी नेहा- जियोग्राफी, इशप्रिया किंडो-हिंदी, डॉ राम सहनी राम- हिंदी, प्रीति प्रिया मरांडी- हिंदी, राजेश प्रसाद- हिंदी, रजनी कुमारी- हिंदी, पुष्पा सोरेन- हिंदी, सोनू कुमार साहु-हिंदी, वत्सला पन्ना- इतिहास, महेंद्र एक्का- इतिहास, डॉ रूपम कुमारी- इतिहास, डॉ प्रेमलता मुर्मू-इतिहास, इंदु मालती बारिक-दर्शनशास्त्र, डॉ प्रीति कुमारी-दर्शनशास्त्र, प्रीति किरण हांसदा-दर्शनशास्त्र, नीरज कुमार- दर्शनशास्त्र, फोदो सोरेन-दर्शनशास्त्र, डॉ शोभा मुर्मू-दर्शनशास्त्र, डॉ कुमारी पामिला-राजनीति विज्ञान, अनिमा टिग्गा- राजनीति विज्ञान, सिकंदर कुमार दास- राजनीति विज्ञान, सुबोध प्रसाद रजक-राजनीति विज्ञान, डॉ अनिल कुमार टेटे-राजनीति विज्ञान, रेशमा टोप्पो-राजनीति विज्ञान, धर्मेंद्र सोरेन-राजनीति विज्ञान, प्रेम रोशन एक्का-राजनीति विज्ञान, डॉ पूर्णिमा लकरा-राजनीति विज्ञान, अमन राज-राजनीति विज्ञान, महेश्वर राम इन्द्वर -राजनीति विज्ञान, कस्मुद्दीन अंसारी-राजनीति विज्ञान, डॉ नृपांशु लता-संस्कृत, डॉ महा स्वेता-संस्कृत, कोर्नेलिउस हेंब्रम-संताली, पद्रिनाथ हांसदा-संताली, माया सिंघा-संताली, डॉ होलिका कुमारी मरांडी-संताली, डॉ जिसु हांसदा–संताली, बिनीता रानी टोपो-सोशियोलॉजी, डॉ नम्रता गौरव –सोशियोलॉजी, डॉ नूर नबी अंसारी-उर्दू, मीनू बाला-जूलॉजी, पूजा सोनी-जूलॉजी, वंदना कुसुम एक्का-जूलॉजी, डॉ खुशबू तिग्गा-जूलॉजी, अमिता हेंब्रम -जूलॉजी, सुनील बेसरा-जूलॉजी, वासिम रजा – जूलॉजी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version