14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसकेएमयू के तीन पीजी डिपार्टमेंट में एचओडी की नियुक्त

कॉमर्स और भूगोल विभाग में स्थायी शिक्षक न होने के कारण अन्य विभाग के शिक्षकों को विभागाध्यक्ष का प्रभार दिया गया

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के तीन स्नातकोतर विभाग के लिए नये विभागाध्यक्ष नियुक्त कर दिये गये हैं. डॉ राजेश कुमार यादव को भौतिकी विभाग, स्वेता मरांडी को स्नातकोतर भूगोल विभाग और दीपक कुमार दास को स्नातकोतर कॉमर्स विभाग का विभागाध्यक्ष बनाया गया है. ज्ञात हो भौतिकी विभाग के डॉ अब्दुस सत्तार को विवि का सीसीडीसी बना दिया गया है. इससे विभागाध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था. जबकि कॉमर्स और भूगोल विभाग में स्थायी शिक्षक न होने के कारण अन्य विभाग के शिक्षकों को विभागाध्यक्ष का प्रभार दिया गया था. डॉ राजेश यादव 2008 बैच के सहायक प्राध्यापक हैं एवं विवि में रूसा के समन्वयक सहित कई महत्वपूर्ण पद इनसे पूर्व संभाल चुके हैं, जबकि दीपक कुमार दास और स्वेता मरांडी की नियुक्ति 2022 में हुई है. दीपक कुमार दास फिलवक्त विवि के जनसंपर्क पदाधिकारी का दायित्व भी निभा रहे हैं. इस आशय की अधिसूचना कुलपति प्रो डॉ बिमल प्रसाद सिंह के निर्देश पर कुलसचिव डॉ बिनय कुमार सिन्हा ने बुधवार को जारी कर दिया है. जारी अधिसूचना के अनुसार अगले आदेश तक के लिए उक्त शिक्षकों को विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें