संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने वर्ष 2025 का अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है. इस वर्ष शिक्षकों को रविवार को छोड़कर कुल 79 छुट्टियां दी गयी हैं, जबकि शिक्षकेतर कर्मचारियों को रविवार को छोड़कर कुल 60 दिनों की छुट्टी दी गयी है. पांच प्रतिबंधित छुट्टियों में से चार घोषित हैं, जबकि शेष एक भविष्य में आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए घोषित करने की बात कही गयी है. बता दें कि इस वर्ष भी राज्यपाल सचिवालय से झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों को साझा अवकाश सूची भेजी गयी थी, जिसके आलोक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा इस वर्ष के लिए अवकाश की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इस बार क्रिसमस अवकाश को फिर से बहाल कर दिया गया है, जिसमें पिछले वर्ष राजभवन द्वारा कटौती की गयी थी. इसके अलावा इस वर्ष भी शिक्षकों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 दिनों का होगा, जो पहले एक माह का होता था. ================= 2025 के लिए छुट्टी लिस्ट: नव वर्ष- 1 जनवरी गुरु गोबिंद सिंह जयंती-6 जनवरी सोहराय, बन्दना और मकर संक्राति 11 से 14 जनवरी सुभाष चन्द्र बोस जयंती- 23 जनवरी गणतंत्र दिवस- 26 जनवरी बसंत पंचमी- 3 फ़रवरी संत रविदास जयंती- 12 फ़रवरी सबे ए बारात-13 फरवरी महा शिवरात्रि- 26 फरवरी होली और बाहा परब- 13-15 मार्च रमजान का अंतिम शुक्रवार-28 मार्च ईद-उई फितर- 31 मार्च सरहुल- 1-2 अप्रैल रामनवमी- 6 अप्रैल महावीर जयंती-10 अप्रैल अम्बेडकर जयंती- 14 अप्रैल गुड फ्राइडे- 18-19 अप्रैल ईस्टर मंडे-21 अप्रैल मजदूर दिवस- 1 मई बुद्ध पूर्णिमा- 12 मई गर्मी छुट्टी-1-20 जून (केवल शिक्षकों के लिए) रथ यात्रा-27 जून मुहर्रम-6-7 जुलाई सावन का अंतिम सोमवार-4 अगस्त श्री कृष्णा जन्माष्टमी-16 अगस्त मनसा पूजा-17 अगस्त गणेश चतुर्दशी- 27 अगस्त करमा पूजा- 3-4 सितम्बर ईद-ई-मिलाद उन नबी/शिक्षक दिवस- 5 सितंबर अनंत चतुर्दशी-6 सितंबर विश्वकर्मा पूजा- 17 सितंबर महालया-21 सितम्बर कलश स्थापन- 22 सितम्बर दुर्गापूजा/गांधी जयंती- 29 सितम्बर से 4 अक्टूबर धनतेरस, दीवाली, गोवर्धन पूजा और छठ पूजा- 18-29 अक्तूबर गुरुनानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा- 5 नवंबर बिरसा मुंडा जयंती और झारखण्ड स्थापना दिवस-15 नवम्बर क्रिसमस-25-31 दिसंबर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है