24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी : SKMU ने नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर का रिजल्ट किया जारी, शिक्षकों की कमी होगी दूर

सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय ने मार्च माह में कुल 18 विषयों में 273 आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया था. जिसमें करीब तीन हजार अभ्यर्थियों ने चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया था.

दुमका, आनंद जायसवाल : सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय ने मंगलवार को आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापकों के लिए चल रही नियुक्ति में 17 विषयों का परिणाम घोषित कर दिया. परिणाम घोषित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह ने कहा कि इस नियुक्ति से विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी तथा अंगीभूत महाविद्यालयों के साथ-साथ विभिन्न नवनिर्मित डिग्री, महिला एवं मॉडल महाविद्यालयों में पठन-पाठन सुचारू रूप से चलेगा. इस अवसर पर विवि के कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह के अतिरिक्त विवि के रजिस्ट्रार डॉ राजीव कुमार, वित्त पदाधिकारी डॉ बिजय कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.

विश्वविद्यालय ने मार्च में निकाला था नियुक्ति के लिए विज्ञापन

बता दें कि विश्वविद्यालय ने मार्च माह में कुल 18 विषयों में 273 आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया था, जिसके विरुद्ध करीब तीन हजार अभ्यर्थियों ने चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया था. विश्वविद्यालय ने मंगलवार को राजनीति विज्ञान को छोड़ कर अन्य सभी 17 विषयों का परिणाम प्रकाशित किया, जिसमें विभिन्न विषयों में कुल 214 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है जबकि कुछ विषयों में आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी न मिलने के कारण सीटें रिक्त रह गईं. जिन विषयों में विश्वविद्यालय को योग्य आवेदक नहीं मिले, उनमें सबसे अधिक विज्ञान संकाय के विषय शामिल हैं.

अभ्यर्थियों को दी गई पोस्टिंग

नियुक्ति के साथ ही विश्वविद्यालय ने सभी को विभिन्न कॉलेजों या विभागों में पोस्टिंग भी कर दिया है और नियुक्त अभ्यर्थियों को पंद्रह दिनों के भीतर संबंधित कॉलेज या विभाग में कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है. विवि की ओर से अधिकतर प्राध्यापकों की नियुक्ति नव निर्मित मॉडल, महिला और डिग्री कॉलेजों में की गयी है. इस नियुक्ति के साथ ही विश्वविद्यालय को बंगाली में 02, बॉटनी में 08 , रसायन विज्ञान में 13, कॉमर्स में 34, अर्थशास्त्र में 11, अंग्रेजी में 24, भूगोल में 05, हिंदी में 32, इतिहास में 18, गणित में 13, भौतिकी में 16, मनोविज्ञान में 9, संस्कृत में 2, संताली में 5, समाजशास्त्र में 17, उर्दू में 2, और जूलॉजी में 3 शिक्षक मिले हैं.

अभ्यार्थियों ने लिए ये हैं नियम

नवचयनित प्राध्यापकों को मानदेय झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा निर्गत विभिन्न संकल्पों के अनुरूप देय होगा. रिजल्ट के लिए विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना में स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि इन सभी की नियुक्ति जेपीएससी द्वारा स्थायी सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति होने तक अथवा अधिकतम 65 वर्ष की आयु तक पूर्णतः अस्थायी आधार पर की गई है. उक्त रिजल्ट को विवि का आधिकारिक वेबसाइट www.skmu.ac.in/ से डाउनलोड कर देखा जा सकता है.

Also Read: राजभवन ने परिवर्तित तिथि पर आयोजन की दी सहमति, एसकेएमयू का आठवां दीक्षांत समारोह अब 24 सितंबर को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें