दुमका, आनंद जायसवाल : दुमका के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में जड़ा गया ताला अंतत: ताला तोड़ दिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुरोध पर अनुमंडल पदाधिकारी ने एक्शन लिया और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने ताला हटा दिया है. गौरतलब है कि नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह से यहां ही तालाबंदी थी, लेकिन उसके पहले से ही कर्मचारी हड़ताल पर थे.
दोबारा ऐसी घटना हुई तो विवि लेगा जिला प्रशासन की मदद
ताला टूटने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि शनिवार से ही सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय प्रशासन अपना कामकाज कैंपस में ही निष्पादित करेगा. शुक्रवार की देर शाम कुलपति प्रो डॉ बिमल प्रसाद सिंह अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों व तैनात किये गये दंडाधिकारियों को लेकर पहुंचे और विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन के गेट में जड़ा गया ताला तोड़ दिया गया. इस मामले में कुलपति ने कहा कि ताला जड़ना वैधानिक नही है. अगर इस तरह से फिर विश्वविद्यालय के कार्य में व्यवधान पैदा किया गया, तो विवि प्रशासन दोबारा वैधानिक कार्रवाई के तहत प्रशासनिक मदद लेगा.
आंदोलन की वजह से आज नहीं हो सका कोई आयोजन
शुक्रवार को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का 34 वां स्थापना दिवस था. ऐसे में विवि प्रशासन माल्यार्पण के अलावा दिग्घी कैंपस में कोई कार्यक्रम नहीं कर पाया. आंदोलनरत कर्मचारी पूरे संताल परगना के 13 कॉलेजों से विवि के मुख्य गेट पर सवेरे-सवेरे जुटे और सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि व्यक्त की और अपनी मांग को लेकर एकजुटता का आह्वान किया. बाद में कुलपति और तमाम अधिकारी, शिक्षक पहुंचे और उनलोगों ने भी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. विवि प्रशासन की ओर से सभी शिक्षकों की वहां उपस्थिति सुनिश्चित कराने को लेकर पत्र जारी किया गया था और कहा गया था कि उनकी उपस्थिति वहीं बनायी जाएगी.
Also Read: रांची डीसी ने तमाड़ के अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, मुखिया पर भड़के