अंतर विवि खेलने एसकेएमयू की महिला हैंडबॉल टीम ओड़िशा रवाना
प्रतियोगिता 17 से 19 फरवरी तक ओड़िशा के ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय में होने जा रही है. टीम के साथ फरीद खान टीम मैनेजर और एरिना सोरेन कोच के रूप में टीम के साथ गये हैं.
संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की महिला हैंडबॉल टीम शुक्रवार को पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ओड़िशा के लिए रवाना हो गयी. प्रतियोगिता 17 से 19 फरवरी तक ओड़िशा के ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय में होने जा रही है. टीम के साथ फरीद खान टीम मैनेजर और एरिना सोरेन कोच के रूप में टीम के साथ गये हैं. शुक्रवार को विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए विदाई दी. इस अवसर पर कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि वे खेल भावना से खेलें. विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें. इस अवसर पर कुलसचिव डॉ राजीव कुमार, खेल निदेशक डॉ सुजीत कुमार सोरेन, वित्त पदाधिकारी डॉ बिजय कुमार, खेल समिति के सदस्य डॉ बिनोद मुर्मू, डॉ संतोष कुमार सील, डॉ सुतनु लाल बोंडाय व डॉ निर्मला त्रिपाठी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है