समिति समन्वयकों के साथ बैठक कर कुलपति ने तैयारियों की ली जानकारीसंवाददाता, दुमका
राज्य के राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार 24 सितंबर को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में भाग लेने दुमका आ रहे हैं. कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह ने बताया कि आठवें दीक्षांत समारोह पर राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने समारोह की अध्यक्षता करने की सहमति प्रदान की है. उन्होंने बताया कि विशिष्ट अतिथि केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के कुलपति प्रो (डॉ) क्षिति भूषण दास कार्यक्रम में शामिल होंगे. दीक्षांत समारोह में 63 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक तथा 76 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जायेगी. विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. सारी तैयारियां अंतिम चरण में है. गुरुवार को बैठक में उन्होंने सभी समितियों के समन्वयकों से उनकी समिति स्तर पर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली. एक से दो दिनों में सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. कुलपति जहां लगातार बैठकें कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विभिन्न उपसमितियों के समन्वयक भी समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे हैं. आमंत्रण समिति के समन्वयक डॉ अजय सिन्हा ने विभिन्न छात्रावासों के छात्र नायकों के साथ बैठक कर दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए छात्रावास प्रतिनिधियों के नामों की सूची तैयार की. कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह आयोजन समिति के सदस्यों एवं उपसमितियों के समन्वयकों के साथ बैठक कर रहे हैं. व्यक्तिगत स्तर पर तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं.पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जारी
विश्वविद्यालय से उपाधि व पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची आवश्यक दिशा-निर्देशों के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. रजिस्ट्रेशन के लिए 23 सितंबर की तिथि तय की गयी है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कन्वेंशन सेंटर में पूरी की जायेगी, जिन छात्रों का नाम विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूची में है. वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर बिल्कुल रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए आवश्यक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं. गुरुवार को हुई बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेंद्र यादव, रजिस्ट्रार डॉ राजीव कुमार, सीसीडीसी डॉ अब्दुस सत्तार, परीक्षा नियंत्रक डॉ जय कुमार साह, डॉ अजय सिन्हा, डॉ इंद्रनील मंडल, डॉ पीपी सिंह, डॉ. डीएन गोरांय, डॉ टीपी सिंह, डॉ. संजय कुमार सिन्हा, डॉ नीलेश कुमार, डॉ शम्स तबरेज खान, प्रो आरकेएस चौधरी, अमिता कुमारी, डॉ शर्मिला सोरेन, दीपक कुमार, मनीष आदि उपस्थित थे.फोटो-बैठक में पदाधिकारियों-विभागाध्यक्षों को निदेश देते कुलपति.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है