Loading election data...

63 टॉपर्स को गोल्ड मेडल समेत 139 को मंच से मिलेगी डिग्री

एसकेएमयू का आठवां दीक्षांत समारोह आज कन्वेंशन सेंटर में, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण, 20698 को इन अबसेंसिया प्रदान की जायेगी डिग्री, पारंपरिक परिधान में मेडल प्राप्त करेंगे छात्र

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 11:55 PM

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह मंगलवार को है. राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. विशिष्ट अतिथि झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति शामिल होंगे. समारोह में कुल 139 छात्र-छात्राओं को डिग्री व मेडल प्रदान किए जायेंगे. इसमें विभिन्न परीक्षाओं के कुल 63 छात्र-छात्राओं को राज्यपाल सह कुलाधिपति द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किया जायेगा. विशिष्ट अतिथि डॉ क्षिति भूषण दास द्वारा 76 पीएचडी शोधार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी. इससे पहले सोमवार देर शाम तक कार्यक्रम स्थल पर स्वर्ण पदक व पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण की गयी. इसमें स्वर्ण पदक प्राप्त करनेवालों की सूची से 52 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करा लिया था, जबकि कुल 61 पीएचडी शोधार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया था. रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह में डिग्री या मेडल प्रदान किए जायेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीक्षांत समारोह में भाग लेनेवाले सभी छात्र-छात्राओं व पीएचडी शोधार्थियों के लिए सीटें आवंटित कर दी है. सोमवार को कार्यक्रम स्थल पर शैक्षणिक जुलूस का ड्रेस रिहर्सल किया गया. लोटा-पानी के पारंपरिक स्वागत का भी अभ्यास किया गया. मीडिया को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह ने पिछले एक वर्ष में विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि उनके कार्यकाल में पिछले जून अब तक कुल 109 परीक्षाएं आयोजित की गयी हैं, जिसमें 10 यूजी, 7 पीजी तथा 92 वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं शामिल हैं. इसमें कुल 256717 छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं, जिसमें से 214510 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह में 20 परीक्षाओं के कुल 20837 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं, जिसमें से विभिन्न विषयों के 63 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक दिए जायेंगे. कुलपति ने कहा कि कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा. 12 बजे तक चलेगा. प्रेस कान्फ्रेंस में कुलसचिव डॉ राजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ जयकुमार साह, डॉ अजय सिन्हा, डॉ इंद्रनील मंडल, डॉ हसमत अली व दीपक कुमार दास मौजूद थे. मेडल व उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या पोस्ट ग्रेजुएट, सत्र-2021-23: 2083 अंडर ग्रेजुएट, सत्र-2020-23:16280 कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर, सत्र-2021-23:19 कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर, सत्र-2018-21:02 बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर, सत्र-2021-23: 07 बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर, सत्र-2020-22:12 लाइब्रेरी साइंस में मास्टर, सत्र-2022-23:10 लाइब्रेरी साइंस में मास्टर, सत्र-2021-22:07 लाइब्रेरी साइंस में बैचलर, सत्र-2022-23:81 लाइब्रेरी साइंस में बैचलर, सत्र-2021-22:104 शिक्षा में बैचलर, सत्र-2021-23:1605 बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बैचलर, सत्र-2020-23:35 कंप्यूटर एप्लीकेशन में बैचलर, सत्र-2020-23:97 एलएलबी, सत्र-2018-21: 65 बैचलर इन वोकेशनल (आइटी), सत्र-2018-21:10 बैचलर इन साइंस नर्सिंग, सत्र-2019-23:13 बीएससी एमएलटी, सत्र-2020-23:14 बैचलर इन साइंस ऑप्थेल्मिक, सत्र-2020-23:01 बैचलर इन साइंस ऑप्थेल्मिक, सत्र-2019-22:02 मास्टर इन एजुकेशन, सत्र-2021-23:14 विभिन्न संकायों से पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वाले शोधार्थी :76

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version