संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मूर्मू विश्वविद्यालय अपनी स्थापना के 32 वर्ष पूरा कर चुका है. इस बीच विश्वविद्यालय ने सात दीक्षांत समारोह आयोजित करके छात्रों को उपाधि प्रदान की है. 1992 में स्थापित विश्वविद्यालय में पहला दीक्षांत समारोह वर्ष 2008 में डॉ विक्टर तिग्गा के कार्यकाल में आयोजित किया गया था. एसपी कॉलेज के प्रांगण में आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह में तत्कालीन राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी उपस्थित हुए थे. छात्र-छात्राओं को उपाधियां बांटी थी. प्रो बशीर अहमद खान पहले कुलपति थे, जिन्होंने अपने कार्यकाल में तीन बार दीक्षांत समारोह का आयोजन करवा कर छात्र-छात्राओं को उपाधियां बांटी थी. उनके कार्यकाल में दूसरा दीक्षांत समारोह 2011 में आयोजित किया गया. इसमें वित्त मंत्री के तौर पर डॉ प्रणव मुखर्जी मुख्य अतिथि थे. तत्कालीन राज्यपाल एमओएच फारुख ने अध्यक्षता की थी. तीसरा दीक्षांत समारोह 2012 में आयोजित किया गया था, जिसकी अध्यक्षता तत्कालीन राज्यपाल सैयद अहमद ने की थी. एसकेएमयू का चौथा दीक्षांत समारोह भव्यता के साथ 2013 में आउटडोर स्टेडियम में मनाया गया था, जिसमें राष्ट्रपति डॉ प्रणव मुखर्जी मुख्य अतिथि उपस्थित हुए. तत्कालीन राज्यपाल सैयद अहमद ने समारोह की अध्यक्षता की थी. विश्वविद्यालय परिसर दिग्घी में पहला दीक्षांत समारोह प्रो कमर अहसन के कार्यकाल में 2017 में मनाया गया. विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह था. तब आज की राष्ट्रपति और तत्कालीन राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू ने समारोह की अध्यक्षता की थीं. प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने अपने कार्यकाल में सत्र नियमित कर दीक्षांत करवाने का संकल्प लिया था. सत्र तो नियमित हो गया और दीक्षांत की योजना भी बनने लगी थी लेकिन कोरोना के कारण आयोजन नहीं हो पाया. प्रो सोना झरिया मिंज ने अपने तीन साल के कार्यकाल में दो बार दीक्षांत समारोह का आयोजन कराया. छठा दीक्षांत समारोह दिग्घी परिसर में 2022 में आयोजित किया गया, जिसमें कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. तत्कालीन राज्यपाल रमेश बैश ने दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की थी. सातवां दीक्षांत समारोह 2023 में दुमका के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया. अध्यक्षता राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने की थी. आठवां दीक्षांत समारोह 24 सितंबर को होना है, जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष गंगवार करेंगे. इस कार्यक्रम में झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास विशिष्ट अतिथि होंगे. कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह सारी व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. छात्र-छात्राओं का समय से दीक्षांत के लिए पंजीयन हो, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसके लिए व्यवस्था कर दी गयी है . इस अवसर पर एक सोविनियर का भी विमोचन होना है. छात्र-छात्राएं भारतीय परिधान में अपनी उपाधि लेंगे, जो उन्हें अपनी शिक्षा के साथ परंपराओं और विरासत पर भी गर्व करना सिखायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है