9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार विषयों में नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम में बदलाव

इतिहास विषय का साक्षात्कार पहले 11 और 12 जुलाई को निर्धारित था, जो अब नये साक्षात्कार कार्यक्रम के अनुसार 23 और 24 जुलाई को

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए कुल चार विषयों के लिए पूर्व निर्धारित साक्षात्कार कार्यक्रम में परिवर्तन किया है. इतिहास विषय का साक्षात्कार पहले 11 और 12 जुलाई को निर्धारित था, जो अब नये साक्षात्कार कार्यक्रम के अनुसार 23 और 24 जुलाई को होगा. भौतिकी का साक्षात्कार पहले 15 जुलाई को निर्धारित था, जो अब 28 जुलाई को होगा. इसी तरह अंग्रेजी विषय का साक्षात्कार पहले 18 और 19 जुलाई को निर्धारित था, जो 26 और 27 जुलाई को तथा हिंदी विषय का साक्षात्कार पहले 22 से 24 जुलाई तक निर्धारित था, वह अब 29 से 31 जुलाई तक निर्धारित किया गया है. शेष सभी विषयों के साक्षात्कार पूर्व निर्धारित तिथि को ही होंगे. ज्ञात हो कि अब तक कुल चार विषयों के लिए साक्षात्कार आयोजित किये जा चुके हैं, जिनमें बांग्ला, उर्दू, संस्कृत और भूगोल शामिल हैं. इन विषयों के लिए साक्षात्कार पिछले शुक्रवार को आयोजित किए गए थे. विश्वविद्यालय द्वारा कुल 17 विषयों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया अब 31 जुलाई तक जारी रहेगी. सोमवार को वनस्पति विज्ञान एवं रसायन विज्ञान विषय के लिए साक्षात्कार होगा. वनस्पति विज्ञान में कुल 17 एवं रसायन विज्ञान में 19 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल होंगे. उक्त अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्यालय द्वारा झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा जारी यूजीसी रेगुलेशन 2018 के अनुसार चयनित कर विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें