सोहराय : दिसोम मांझी थान में मना आतंग दाराम दिसोम सोहराय

मांझी थान दुमका में दिसोम पारानिक बीनीलाल टुडू की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया. सर्वप्रथम दिसोम नायकी सीताराम सोरेन ने गॉड टंडी में मरांग बुरू, जाहेर ऐरा, गोसाई ऐरा के साथ सभी इष्ट देवताओं को मुर्गा की बलि देकर पूजा की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 7:39 PM

संवाददाता, दुमका आतंग दाराम दिसोम सोहराय पर्व दिसोम मांझी थान दुमका में दिसोम पारानिक बीनीलाल टुडू की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया. सर्वप्रथम दिसोम नायकी सीताराम सोरेन ने गॉड टंडी में मरांग बुरू, जाहेर ऐरा, गोसाई ऐरा के साथ सभी इष्ट देवताओं को मुर्गा की बलि देकर पूजा की. बताया गया कि सोहराय पांच दिनों तक मनाया जाता है. प्रथम दिन उम मांहा, दूसरे दिन बोंगा बुरू मांहा, तीसरे दिन खूंटाव मांहा, चौथे दिन जाले मांहा, और पांचवे दिन हाको काटकोम मांहा से जाने जाते हैं. यह पर्व संतालियों का सबसे बड़ा पर्व है. इसलिए हाथी लेकान पर्व भी कहा जाता है. इस अवसर पर अतिथि के रूप झामुमो के जिला अध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद सदस्य शिव कुमार बास्की, दिलीप बास्की, अमिताभ सोरेन उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में सुरेश चंद्र सोरेन, टेकलाल मरांडी, बीनीलाल टुडू, लक्की संतोष मुर्मू, चंद्रनाथ हेंब्रम, सनातन किस्कू, स्टेनली हेंब्रम, रामप्रसाद हांसदा, सुशील मरांडी, लैद मुर्मू, अंजनी बेसरा, झुमरी सोरेन,पिंकी किस्कू,शांति मुर्मू आदि का सराहनीय सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version