सोहराय : पशु व पर्यावरण प्रेम को दर्शाता है सोहराय : विधायक

प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को संताल समाज आरी-चाली सुषार समिति की ओर से सगुन सोहराय धूमधाम से मनाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 7:02 PM

प्रतिनिधि, सरैयाहाट प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को संताल समाज आरी-चाली सुषार समिति की ओर से सगुन सोहराय धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विधायक प्रदीप यादव समेत अन्य पदाधिकारी आदिवासी लिवास में मांदर नगाड़ा की थाप पर जमकर थिरके. विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि सोहराय पशु प्रेम, पर्यावरण व भाई बहन के लगाव को दर्शाता है. आदिवासी संस्कृति सभी धर्मों से अलग है. इसे बचाये रखने का हम सभी का दायित्व बनता है. इसके बचाव के लिए ही भूरिया समिति ने एक रिपोर्ट संसद में पेश किया था. उन्होंने कहा कि समाज कैसे आगे बढ़े इसके लिए समाज को शिक्षा के प्रति जागृत होने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि अगले साल प्रखंड परिसर में सिदो कान्हू और अंबेडकर जी का प्रतिमा स्थापित की जाएगी. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री से यह मांग करेंगे कि हर प्रखंड कार्यालय में सिदो-कान्हू एवं अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित हो. एक मददगार के रूप में वह हाजिर रहेंगे. मौके पर पोड़ैयाहाट बीडीओ फूलेश्वर मुर्मू, सरैयाहाट प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव, अंचलाधिकारी राहुल कुमार शानू, प्रमुख ललिता मरांडी, चरकापाथर मुखिया प्रीति हांसदा सहित कांग्रेस नेता अजीत कुमार महात्मा, झामुमो नेता देवलाल बेसरा, मुर्तजा अंसारी व अशोक यादव, पुरूषोत्तम सिंह, पूर्व मुखिया बसंती मुर्मू सहित इस कार्यक्रम के समिति अध्यक्ष सुखलाल सोरेन, सचिव शम्भू हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष मटर हेम्ब्रम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version