जरमुंडी में पांच जनवरी को मनेगा सोहराय, तैयारी पर हुई चर्चा
जरमुंडी प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंडस्तरीय सोहराय समिति की बैठक आयोजित हुई
प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंडस्तरीय सोहराय समिति की बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता मांझी बाबा संतलाल मरांडी ने की. इसमें प्रखंडस्तरीय सोहराय समिति के द्वारा मौके पर मौजूद विभिन्न पंचायतों के मुखिया, मांझी हड़ाम व विभिन्न आदिवासी संगठनों के आपसी सहमति के अनुसार पांच जनवरी को आयोजित होनेवाले दिसोम सोहराय आताड़ दाराम समारोह के आयोजन पर चर्चा की गयी. बाबूराम मरांडी ने बताया कि सोहराय राज्य का प्रमुख त्योहार है. इसे पशु उत्सव या फसल उत्सव भी कहा जाता है. त्योहार फसल कटने के बाद मनाया जाता है. पर्व के दौरान, लोग अपने मवेशियों के लिए प्रार्थना करते हैं, उन्हें खुश करने की कोशिश करते हैं. सोहराय पर्व के दौरान, गाय और बैलों के सींग पर तेल लगाया जाता है. मांझी थान में युवकों द्वारा लठ खेल का प्रदर्शन किया जाता है. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भव्य आयोजन होगा. पांच को दिसोम सोहराय में पूजा अर्चना, पारंपरिक नाच-गान होंगे. बैठक में मांझी बाबा संतलाल मरांडी, शिवलाल सोरेन, बलिराम सोरेन व दर्जनों अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है