सरायबिंधा में आठ माह से सोलर संचालित मिनी जल मीनार खराब, ग्रामीण परेशान

शिकारीपाड़ा प्रखंड के बांकीजोर पंचायत के सरायबिंधा में सोलर संचालित मिनी जल मीनार की टंकी से जलापूर्ति आठ माह से बाधित है. ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 9:49 PM

शिकारीपाड़ा. प्रखंड के बांकीजोर पंचायत के सरायबिंधा में सोलर संचालित मिनी जल मीनार की टंकी से जलापूर्ति आठ माह से बाधित है. इस वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आदिवासी बहुल इस गांव की आबादी तकरीबन 125 लोगों की है. पंचायत द्वारा करीब तीन वर्ष पूर्व एक पुरानी चापानल जोड़कर उक्त मिनी जलमीनार को लगाया गया था. ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिनों तक चलने के बाद टंकी से जलापूर्ति बंद हो गयी. पंचायत में इसकी शिकायत के बाद उक्त जल मीनार की मरम्मत करवाकर चालू करवा दिया था. पर कुछ समय बाद फिर से जलापूर्ति बंद हो गयी. विजय सोरेन, ठाकुर मुर्मू, धनी हेंब्रम, प्रकाश सोरेन आदि ग्रामीणों के अनुसार करीब आठ माह से उक्त सोलर संचालित जलमीनार की टंकी से जलापूर्ति बाधित है. इसकी शिकायत कई बार पंचायत में की गयी है. पंचायत द्वारा उक्त सोलर संचालित मिनी जलमीनार की जांच करवायी गयी. पर आज तक टंकी से जलापूर्ति बाधित है. इससे ग्रामीणों को पेयजल की व्यवस्था चापाकल से करनी पड़ती है. शीघ्र ही यह सोलर संचालित मिनी जलमीनार चालू हो ताकि ग्रामीणों को सहूलियत मिल सके. पंचायत के मुखिया परमेश्वर मुर्मू ने बताया कि सरायबिंधा में सोलर संचालित मिनी जलमीनार की बोरिंग में मोटर खराब होकर फंस गया है. इसके कारण टंकी से जलापूर्ति बंद है. उक्त मिनी जलमीनार से जुड़े चापानल को चालू करवा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version