आइसीयू वार्ड से जवान का मोबाइल चोरी, छानबीन में जुटी पुलिस
पीजेएमसीएच में मरीजों से मिलने की समय सारणी नहीं, घुस जो हैं उचक्के
दुमका नगर. फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल से मोबाइल चोरी आम बात हो गयी है. आयेदिन उचक्के मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. इसका मुख्य कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलने का समय सारणी का न होना है. मरीजों से मिलने का समय सारणी नही रहने के कारण उचक्के आसानी से रात के अंधेरे में घूमते नजर आते हैं. इसलिए उचक्के आसानी से मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. शनिवार की रात आइसीयू वार्ड में भर्ती जवान की मोबाइल चोरी हो गयी. चोरी होने की सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर छानबीन में जुट गयी. जानकारी के मुताबिक जवान ने रात करीब साढ़े 10 बजे तक बात करने के बाद पास में मोबाइल रख कर सो गया. सुबह नींद खुलने पर मोबाइल गायब पाया. खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर जवान ने चोरी की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. 300 बेड वाले फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों से मिलने के लिए न समय सारणी है और न ही पास की सुविधा है. इसलिए सुबह से रात तक वार्ड में परिजनों की भीड़ लगी रहती है. भीड़ का फायदा उठाकर उचक्के आसानी से अस्पताल में प्रवेश करते हैं. चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं. कोट जल्द ही लेबर रूम और एसएनसीयू में भर्ती मरीजों से मिलने के लिए समय सारणी बनाया जायेगा. सुबह 8 से 9 और शाम 3 से 5 बजे तक मरीजों से मिलने के लिए समय निर्धारित किया जायेगा. परिजनों को मिलने के लिए पास उपलब्ध कराया जायेगा. इसके बाद धीरे-धीरे अन्य वार्ड में भी यह व्यवस्था की जायेगी. मैन पाउर और सुरक्षा कर्मी की कमी है, उसे दूर करने के लिए जल्द ही पहल की जायेगी. भविष्य में ओपीडी के बाद मुख्य द्वार को बंद रखा जायेगा. लेबर रूम जाने-वाले मरीजों के लिए गेट पर गार्ड तैनात रहेंगे. डॉ अजय कुमार चौधरी, सुपरिटेंडेंट, पीजेएमसीएच
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है