28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रायें सबल बने, पढ़े और आगे बढ़े : वीसी

एसपी महिला काॅलेज में स्वच्छता व मतदाता जागरुकता अभियान.... कुलपति ने कहाफोटो 21- डीयूएम-200 व 201 200 छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करते कुलपति डॉ विमल प्रसाद सिंह 201 मतदान करने के लिए संकल्प लेते छात्र

दुमका. एसपी महिला काॅलेज में मंगलवार को शहीद दिवस शृंखला के अंतर्गत स्वच्छता एवं मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया. एनएसएस एवं युवा खेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो डॉ विमल प्रसाद सिंह व विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ धनन्जय मिश्रा मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ राकेश कुमार ने स्वागत भाषण से किया. छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत गीत के माध्यम से किया. कार्यक्रम का संचालन दो सत्र में हुआ. प्रथम सत्र में डॉ ईश्वर मरांडी ने मतदान के महत्व को बताते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. अत: इस चुनाव प्रणाली को मजबूत करने के लिए मतदान बहुत जरूरी है. एनएसएस समन्वयक डॉ धनंजय कुमार मिश्र ने कहा कि मतदान करना राष्ट्रीय सेवा है. मतदान करने के अधिकार का प्रयोग जरूर करें. मुख्य अतिथि कुलपति प्रो डॉ विमल प्रसाद सिंह ने कहा कि महिलाएं सबल बने, पढ़े और आगे बढ़े. नीति निर्माण करने वालों को चुनने में हमें अपने अधिकार और कर्तव्य का निर्वाह करते हुए मतदान करना चाहिए. द्वितीय सत्र में चित्रांकन प्रतियोगिता में साक्षी कुमारी ने प्रथम स्थान और गायन में अभिषिकता दास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जंतु विभाग के डॉ खुशबू तिग्गा ने मतदान के महत्व को बताते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर डॉ हनीफ , डॉ अविनाश शरण, ज्योत्स्ना बा, जुगनू कुमारी सिंह, डॉ प्रेमलता मुर्मू, प्रीति किरण, प्रीति प्रिया राय, उमा भारती, दिव्या पूजा उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें